• Tue. Nov 26th, 2024

श्री नैना देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेला बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न

Byjanadmin

Apr 15, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेला बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हो गया इस बार नवरात्रों में जहां पर लगभग 5 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने माताजी के दर्शन किए वहीं पर श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब नवरात्रों के दौरान उमड़ता रहा पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली यूपी बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंचकर माताजी का नवरात्रा पूजन किया रविवार के दिन श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखने को मिली सभी विभागों के द्वारा मंदिर न्यास .पुलिस विभाग. लोक निर्माण विभाग .पेयजल एवं सिंचाई विभाग. विद्युत विभाग .के द्वारा मेला के दौरान पुख्ता बंदोबस्त किए गए श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया हालांकि इस बार मेला के दौरान मंदिर में कड़ा प्रसाद एवं सुखा प्रसाद चढ़ाने पर भी मनाही रहे इसका भी मिला-जुला असर श्रद्धालुओं में देखने को मिला कई श्रद्धालुओं का कहना था कि सिर्फ डिब्बे वाला प्रसाद और ड्राई फ्रूट को मंदिर न्यास को अंदर अनुमति प्रदान कर देनी चाहिए जबकि कड़ा प्रसाद और सूखे प्रसाद के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को श्रद्धालुओं ने भी जायज माना जिसका मंदिर की सफाई व्यवस्था पर काफी असर देखने को मिला और मंदिर की साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौक चौकद्र ही रहे मंदिर अधिकारी दुर्गा दास .पुलिस मेला अधिकारी डीएसपी संजय शर्मा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर क्षेत्र में डटे रहे और मेला के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर लगाए रखी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी जेब कतरों और सामाजिक तत्वों पर नजर रखी गई हालांकि पहले दो-तीन नवरात्रों के दौरान जेबकतरा के मामले प्रकाश में आए लेकिन उसके बाद श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और जेब कतरों पर पुलिस पूरी तरह से नकेल कसने में कामयाब रहे रहे भारी भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा गया माताजी का नवरात्रा पूजन करके श्रद्धालु खुशी खुशी अपनी अपने घरों को लौटे कुल मिलाकर इस बार चैत्र नवरात्रि बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *