सामाजिक एकता के उद्देश्य से निकाली कार और बाईक रैली
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर का 128वां जन्मोत्सव दयोली में अंबेडकर सेना मूल निवासी द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अंबेडकर सेना के प्रदेशाध्यक्ष एचएस बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दूरदराज क्षेत्रों के लोग स्वेच्छा से दयोली पहुंचे थे। जहां पर डा. साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सामाजिक एकता के उद्देश्य से कार और बाईक रैली निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्याम लाल कौंडल ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली घागस से होते हुए बिलासपुर नगर की परिक्रमा करते हुए वाया कंदरौर फिर अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर संपन्न हुई। इसके बाद कार्यक्रम में विशेष अतिथियों द्वारा केक काटा गया। मुख्य अतिथि श्याम लाल कौंडल ने बाबा साहब के संघर्षों और उनकी शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि मनसा राम ने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन दबे कुचले लोगों के उत्थान की लड़ाई लड़ी तथा संविधान लिखकर देश की तकदीर और तस्वीर को बदल दिया। वहीं मूल निवासी सेना के प्रदेशाध्यक्ष एचएस बंसल ने समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को युग पुरूष बाबा साहेब जी के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा का हथियार देकर इस समाज को उपर उठाया तथा सम्मान से जीने का अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि समाज में समरसता की बातें होती है लेकिन अभी तक यह समाज रूढ़िवादिताओं की बेड़ियों से पूरी तरह से बाहर निकल नहीं पाया है। मनुवादी सोच के कारण अभी भी समाज का तिरस्कार जारी है। बावजूद इसके अंबेडकर अनुयायी इन बेड़ियों को तोड़कर ही दम लेंगे। बंसल ने कहा कि नई पीढ़ी को बाबा साहेब द्वारा दी गई कुर्बानियों के बारे में ज्ञान नहीं है। महिलाओं को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने में डा. अंबेडकर की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि वे बाबा साहेब के संदेश पढ़ो, जुड़ो और संघर्ष करो पर काम कर रहे हैं। इस मौके पर दयोली के उपप्रधान पिस्तु राम, हिमांशु बौद्ध जेईई टूरिज्म, बाबू राम भाटिया, लक्ष्मण दास, कृष्णु राम भाटिया, विक्रम भाटिया, प्रदीप भवानी, पंकज गौतम, राजेश कुमार, कमल, मदन लाल, नरेंद्र कुमार, नरेश सांख्यान, कुलदीप भवानी, अश्वनी कुमार, विजय कुमार व संदीप बंसल ने भाग लिया।