जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय टीम के कब्बड्डी स्टार अजय ठाकुर ने पुलिस डीएसपी बनने के बाद माता श्री नयना देवी में दर्शन किये तथा अपने चहेतों के साथ फोटो भी खिंचवाई। आज नयना देवी में पत्रकारों के साथ एक पत्रकार वार्ता के दौरान अजय ठाकुर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि माता श्री नयना देवी के आशीर्वाद के कारण ही इस मुकाम पर पहुंचे है । डीएसपी का पद प्राप्त होने के बाद उनकी पहली ड्यूटी भी माता नयना देवी के चरणों से आरम्भ होने जा रही है। थाना कोट में वे अपने प्रोबेशनरी पीरियड के लिए अपनी सेवाएँ देने जा रहे हैं जो की उनके लिए एक गर्व की बात है । ठाकुर इससे पहले माता जी के चरणों में नतमस्तक हुए तथा अपने परिवार तथा अपने लिए सुख शान्ति की कामना की। नयना देवी के सभी लोगो ने तथा मन्दिर में दर्शन करने वाले यात्रियों ने अजय ठाकुर को अपनी पलकों में बिठाया । ठाकुर के दीदार पाने तथा सेल्फियाँ लेने के लिए यात्रियों ने भी कोई कसर नहीं छोडी तथा खूब सेल्फियाँ लीं । अजय ठाकुर ने कहा कि माता श्री नयना देवी पर उन्हें अटूट विश्वास रहा है तथा जब जब भी उन्होंने माता जी से कुछ माँगा वो उन्हें मिला । कबड्डी में इतनी शौहरत मिलने के बाद आज उन्हें पूरे भारत वर्ष में मानसम्मान मिला है उसमें माँ श्री नयना जी की ही कृपा रही है । ठाकुर ने कहा की हिमाचल सरकार ने उन्हें पुलिस में सेवाएँ देने के लिए माँ नयना देवी का विधान सभा क्षेत्र दिया है यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वो जल्दी ही माता श्री नयना देवी में अपनी माता तथा अपने परिवार सहित आयेंगे तथा आशीर्वाद लेंगे ।