जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर के मंडी मांणवां गांव में राष्ट्रीय अंबेदकर मिशन शिक्षण संस्थान, संत सदगुरू कल्याण सभा, संत सदगुरू कबीर कल्याण सभा की ओर से डा. भीम राव अंबेदकर जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ खुराना ने की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेदकर ने देश को एक नया संविधान दिया। जिसमें सभी लोगों के अधिकारों को सुरक्षित किया। लेकिन आज भी देश की पिछड़ी जातियों व गरीबों के लिए कानूनों को सही ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है। जिससे इस वर्ग के गरीबों को उनका हक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर दलितों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा हर वर्ग के लोगों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि उनका मानना था कि समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए सबसे पहले हमें शिक्षित होना जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वह इस बार होने वाले लोक सभा चुनावों में अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें ताकि देश में सही सरकार स्थापित हो। जिससे समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को उत्थान हो सके। इस कार्यक्रम में मिशन के राष्ट्र्रीय महासचिव राम लाल सुमन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, भीम सेना से टीडी बंसल, रविदास सभा के प्रधान मदन लाल, कबीर सभा से राम लाल, बाल्मिकी सभा से अनिल किशोर , मुस्लिम समाज से राजू खान, व नूर मूह मद, धर्म चंद, राजेश कुमार, कृष्णु राम, पवन कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।