जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता तथा आनंदपुर साहिब लोक सभा के कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने लोकसभा के टिकट लेने के बाद आज नयना देवी माता जी के दर्शन किये । उनके साथ पंजाब के विधायक एवम विधानसभा स्पीकर राणा के पी तथा कांग्रेस के नेता अंगद तथा देविन्द्र ढिलों तथा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता आदित्य गौतम भी उपस्थित थे। अपने नामंकन से पहले आनंदपुर लोकसभा के प्रत्याशी मनीष तिवारी ने माता श्री नयना देवी जी के दर्शन किये तथा अपनी जीत को लेकर उन्होने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि लोक सभा के पहले चरण के मतदान में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो गया है । 91 लोक सभा के हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी नुक्सान हुआ है। साईलेंट हवा इस समय भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बह रही है । जब परिणाम आयेगा तब सारा कुछ सामने आ जाएगा । तिवारी ने कहा कि आज उन्होंने माता श्री नयना देवी जी का आशीर्वाद लिया है तथा उसके बाद वो अपने लोकसभा हलके से चुनाव प्रसार शुरू करने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव झूठ और सच का होने वाला है । उन्होंने कहा किकांग्रेस ने बीड़ा उठाया है तथा जिस तरह से इस देश में जो पिछले पांच वर्ष में भाजपा का कुशासन रहा है देश में जिस तरह से एक एमेरजेंसी लगी थी तथा जिस तरह से संस्थाओं को कुचला गया है तथा लोगों को झूठ बोलकर वोट लिए गए थे तथा समय आ गया है की वो अब लोगों के आगे सचाई रखेंगे । एक प्रश्न के जबाब में तिवारी ने कहा कि देश में इस बार कांग्रेस सरकार बनायेगी तथा यह सच है । भारतीय जनता पार्टी से अब मोह भंग हो गया है। उन्होंने कहा की देश में दो ही सबसे बड़ी पार्टी है तथा यह सच है । जिस तरह से भाजपा की दमनकारी नीतियों ने देश को नुक्सान पहुंचाया है उसे अब जनता सबक जरूर देगी ।