जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मेंं सी० बी० एस० ई० की ओर से शनिवार को अध्यापकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला की शुरूआत हुई। विद्यालय की ओर से चेयरमैन प्रो० आर० सी० लखनपाल, सह चेयरपर्सन श्रीमती सी० पी० लखनपाल, प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा एवं अकादमिक समन्वयक श्रीमती शशि बाला ने कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ताओं प्रधानाचार्या श्रीमती दपिन्दर कौर ‘गुरू हर कृष्ण सीनियर सकैंडरी स्कूल अमृमसर’ एवं प्रधानाचार्या ‘रेनबो इंटरनेश्रल स्कूल नगरोटा कांगड़ा’ का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के कुल 40 अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन के नियमों से अवगत करवाया गया। अध्यापकों ने सीखा कि आज के समय में कक्षा सिर्फ बच्चों तक किताबी ज्ञान पहुँचाने तक ही सीमित नहीं रह जाती वरन छात्रों का सम्पूर्ण सर्वांगीण विकास भी अध्यापकों की जि़म्मेदारी है जिसे पूरी योजना के साथ निभाया जाना चाहिए। अध्यापक द्वारा कक्षा में दिया गया सही मार्गदर्शन एवं ज्ञान छात्रों के जीवन को एक सही दिशा प्रदान करता है। प्रथम दिवसीय कार्यक्रम के विधिवत निष्पादन में अकादमिक समन्वयक श्रीमती शशि बाला, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती कविता ठाकुर मंच संचालक श्रीमती भारती शर्मा एवं सभी अध्यापकों का भरपूर सहयोग रहा। प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशुु शर्मा ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया।