जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मेंं सी० बी० एस० ई० की ओर से दो दिवसीय कक्षा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों से कुल 40 अध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला के मुख्य प्रवक्ता श्रीमती दपिन्दर कौर प्रधानाचार्या ‘गुरू हर कृष्ण सीनियर सकैंडरी स्कूल अमृतसर’ एवं प्रधानाचार्य डॉ० छवि कश्यप ‘रेनबो इंटरनेश्रल स्कूल नगरोटा कांगड़ा’ रहे। अध्यापकों ने पिछले दो दिनों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कक्षा प्रबंधन के नियमों को सीखा एवं समझा। साथ ही ये भी जाना कि अध्यापक का कार्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना भर नहीं है। उनके कंधों पर भावी देश के कर्णधरों की जि़म्मेदारी है जिसे सही दिशा प्रदान करना हमारा कत्र्तव्य है जितना कुछ हम अपनी कक्षाओं के माध्यम से छात्रों को सिखाते हैं वो जीवन भर उनके लिए शिक्षा का कार्य करते हैं अध्यापक का व्यवहार अपने आप में छात्रों कों बहुत कुछ सिखाता है। कार्यशाला के समापन अवसर पर विद्यालय की ओर से चेयरमैन प्रो० आर० सी० लखनपाल, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती सी० पी० लखनपाल, निदेशक ई० पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा एवं अकादमिक समन्वयक श्रीमती शशि बाला ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया एवं इस कार्यशाला के सफ ल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशुु शर्मा के दिशा निर्देशन में अकादमिक समन्वयक श्रीमती शशि बाला, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती कविता शर्मा, मंच संचालक श्रीमती सुषमा ठाकुर एवं श्रीमती भारती शर्मा सहित सभी अध्यापकों एवं कार्यक्रम सहभागियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।