• Tue. Nov 26th, 2024

खेलों का गला घोटने वाले और गरीब के पेट पर लात मारने वालों को सबक सिखाएगी जनता: भाजपा

Byjanadmin

Apr 15, 2019

जिला भाजपा ने गिनाई केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां कांग्रेस पर किया हमला

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
आज यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर, महामंत्री राकेश ठाकुर एवं जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त दत्त शर्मा ने कहा है कि खेलों का गला घोटने वालों और गरीब के पेट पर लात मारने वालों को लोकसभा चुनावों में जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता क्या मुंह लेकर लेकर हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनावों के चुनावों में जनता से वोट मांग रहे हैं। जनता अच्छी तरह जानती है कि खेलों का गला घोटने की मंशा से कांग्रेस के इन्हीं नेताओं ने खेल विधेयक लाने का षडयंत्र इस प्रदेश में रचा था तथा खेल एवं खिलाड़ियों को उस वक्त अपना भविष्य अंधकार में नजर आता था आता था आता था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में तो खेल स्टेडियमों तक पर ताले इन कांग्रेसी नेताओं ने लगवाएं हैं। खेल संस्थानों पर जबरदस्ती कब्जा करने की सोच रखते हुए आधी आधी रात को गुंडागर्दी का नंगा नाच इन्हीं नेताओं की साजिश का एक हिस्सा था। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमीरपुर लोकसभा चुनावों में एक बार फिर उस व्यक्ति को टिकट दिया है जिसको पहले तीन बार हमीरपुर लोक सभा की जनता नकार चुकी है यही नहीं तीन बारी विधानसभा चुनावों में भी वह हारे हुए हैं। हमीरपुर कि जनता अभी भी नहीं भूली है कि चुनावों में मिली हार का बदला लेने के लिए वन मंत्री बनने के बाद रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर के गरीब लोगों के पेट पर लात मारते हुए हमीरपुर जिला के 363 आरे बंद करवा दिए थे। जब 2007 की भाजपा की प्रदेश सरकार में प्रो० प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से विशेष अनुमति लेकर गरीब लोगों के रोजगार को दुबारा शुरू करवाया था|

भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता यदि अपना राजनीतिक चश्मा उतार कर देखेंगे तो उनका गला सूख जाएगा लेकिन सांसद अनुराग ठाकुर ने जो काम हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में किया है उनकी गिनती पूरी नहीं हो पाएगी। यही नहीं भाजपा सरकारों में जो विकास हमीरपुर में हुआ है उसकी तुलना अगर कांग्रेस नेता अपनी सरकारों के कार्यकाल से करेंगे तो उनका ग्राफ नीचे की तरफ ही रहेगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता को कांग्रेस के नेता चाहे जितनी मर्जी कोशिश कर लें ना गुमराह कर पाएंगे, ना उनको बहकावे में ला पाएंगे और ना ही उनकी मंशा को परिवर्तित कर पाएंगे। हमीरपुर का विकास अगर किसी के हाथों में सुनिश्चित है तो वह भारतीय जनता पार्टी है और सांसद अनुराग ठाकुर हैं। और वैसे भी जिस क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी संबंध रखते हैं वह बिलासपुर जिला भी जानता है कि उन्होंने कितने मौके रामलाल ठाकुर जी को दिए हैं किंतु हर बार हर क्षेत्र के विकास की बात वह नहीं करते वह केवल और केवल अपना विकास करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *