जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
नकराना पंचायत के गाँव चौचरू तथा खरकडी पंचायत के गाँव धारडा में नुक्क्द्द सभाओं के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा ही गरीब और गाँव की चिंता करती है जबकि कांग्रेस ने आज तक खोखले नारे देकर लोगों को छला है उन्होंने कहा की इतिहास गवाह है कि जब जब देश और प्रदेश ने भाजपा की सरकारें सत्ता सीन हुई तब तब गरीब और गाँव के उत्थान के लिए कार्य किये गए तथा गाँव के विकास की योजनायें और गरीबों के कल्याण की नीतियाँ भाजपा सरकारों के कार्याकाल के दौरान ही बनी है उन्होंने कहा की 1947 से 1977 तक प्रदेश में 30 वर्षों तक गरीबों क लिए कोई भी पानी की स्कीम नहीं थी पेयजल स्कीमें तो दूर यहाँ तक विभाग तक नहीं था परन्तु 1977 में शांता कुमार के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात आई पी एच विभाग बनाया गया जिसके बाद पीने के पानी की स्कीमें बनने लगीं ! उन्होंने कहा कि 1989 में जब भाजपा पुन: सत्ता सीन हुई तब हिमाचल जैसे पहाडी राज्य में हैण्ड पम्पो के माध्यम से शुद्ध पानी देने का प्रावधान किया गया तथा सड़कों के निर्माण के लिए एक मुश्त धनराशी उपलब्ध करवाने के लिए 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना की शुरुआत हुई जबकि प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यमंत्री बनने के पश्चात नाबार्ड के माध्यम से सडक निर्माण के लिए एक मुशत धनराशी का प्रावधान करवाया गया तथा गरीबों के उत्थान के लिए सं 1990 में समाजिक सुरक्षा पैशन योजना शांता कुमार ने शुरू की 1998 में वाजपेयी के कार्यकाल में गरीबों के लिए अन्त्योदय योजना के तहत सस्ता आनाज उपलब्ध करवाया गया जबकि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना आयुष्मान योजना आवास योजना इत्यादि प्रारंभ की है इस अवसर पर नकराना के प्रधान राम पाल पूर्व प्रधान संत राम पूर्व उपप्रधान रमेश कुमार खरकडीपंचायत के पूर्व प्रधान राम स्वरूपशर्मा तथा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे