• Tue. Nov 26th, 2024

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर गलतफहमी में है कि वह जीत रहे : मुकेश अग्निहोत्री

Byjanadmin

Apr 15, 2019

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विपक्ष नेता एवं पूर्व उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हमीरपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर गलतफहमी में है कि वह जीत रहे हैं । अब हमीरपुर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी भरकम जनता का सहयोग मिल रहा है । मुकेश ने कहा कि अनुराग ठाकुर उस समय लोकसभा चुनाव जीते हैं जब अनुराग ठाकुर के पिता धूमल या तो राज्य के सीएम थे या फिर विपक्ष के नेता लेकिन अब हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की स्थिति कुछ और है । मुकेश ने कहा कि अनुराग ठाकुर अभि जीत का चौका नहीं बल्कि हार का चौका लगाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर एक बड़े सुलझे हुए नेता है और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में चर्चित चेहरा है जिन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है । हिमाचल में भाजपा के विपक्ष में लहर चल पड़ी है और उससे अनुराग ठाकुर की एक लाख मतों के अधिक मार्जन से हार निश्चित है । मुकेश ने कहा कि मंडी लोकसभा में जिस प्रकार विधायक अनिल शर्मा को प्रताड़ित करके उनसे मंत्री पद का त्याग पत्र लिया है उससे भाजपा बुरी तरह से बैकफुट पर चली गई है । मुकेश ने कहा कि अनुराग ठाकुर का बार का सांसद के तौर पर कार्यकाल निराशाजनक रहा है और अपने कार्यकाल में वह अपनी सांसद निधि भी पूरी तरह से खर्च नहीं कर पाए जो कि अधिकतर वापस चली जाती थी । उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के पास में 5 वर्ष का गोल्डन पीरियड था अगर आप चाहते तो इन 5 वर्षों में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को रोजगार देते लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *