हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष सेवानिवृत कैप्टन बालक राम शर्मा ने उठाया बीड़ा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति ने ईसीएचएस में सैनिकों एवं वरिष्ठ नागरिक को आने वाली शिकायतों तथा दवाईयों की खरीद बारे में केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण एवं प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र ठाकुर को शिकायत पत्र प्रेषित किया है। यहां पर शिकायत पत्र की प्रतियां वितरित करते हुए समिति के प्रदेशाध्यक्ष सेवानिवृत कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि जब भी ईसीएचएस में सिनियर सिटीजन सैनिकों, सैनिकों व उनके परिवारों की सदस्य जाते है तो परेशान होना पड़ता है। जब वह वहां पर दवाई लेने आते हैं तो कई बार सैनिकों, वृद्व सैनिक व् वृद्ध सैनिक महिलाओं को दवाई नहीं मिलती हैं। जिस कारण उन्हें कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं । कई बार इस मामले पर बहसबाजी तक हो जाती है। उन्हें केवल यही कहा जाता है कि लोकल पर्चेज होशियारपुर से आती है दवाई आने में समय लगता है । समिति ने ईसीएचएस में खरीदी जाने वाली दवाईयों की खरीद पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब दवाईयां बिलासपुर अथवा घुमारवीं में मिल सकती है तो यह बाहर क्यों मंगवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो समिति इस संबंध सूचना के अधिकार के तहत तमाम जानकारी प्राप्त की जाएगी। और उसके बाद न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जाएगी। केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण एवं प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में कमेटी गठित की जाए जो महीने में एक बार सैनिक समस्या बार समस्याओं का हल व निवारण करने बारे चर्चा करे। व महीने में एक दिन निर्धारित किया जाए।