सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने की गॉव बिनौला, सुंगल, बैहला कंडैला व दनोह में नुक्कड सभाएं
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज बागी बनौला के गॉव बिनौला, सुंगल, बैहला कंडैला व दनोह में नुक्कड सभाए करके प्रधानमन्त्री मोदी केा मजबूत करने के लिए उनकी जनहितैषी येाजनाएं लोगों को बताकर लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश में गरीबी है। ये जनता को तय करना है कि क्या वे ऐसी सरकार चुनना चाहती है जिससे देश के सैनिकों का रविवार का वेतन काट लेने की बात की थी तथा क्या वे ऐसी सरकार को चुनना चाहेंगे जिसने देश को सिर्फ भ्रष्टाचार व घोटाले दिये। उन्होने
कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ने पिछले एक साल के कार्यकाल मे अभूतपूर्व विकास किया है और जनकल्याण की अनेकों योजनाऐं शुरू की। प्रदेश में प्रधानमन्त्री जन अरोग्य योजना, आयुष्मान भारत आरम्भ की है । इस योजना में प्रदेश के लगभग 22 लाख लोगों को पॉच लाख लोगों को बीमा कवर उपलब्ध होगा वहीं आयुष्मान भारत व अन्य चिकित्सा योजना में न आने वाले परिवारों के लिए हिमकेयर योजना षुरू की है जिसमें प्रत्येक परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख के उपचार मुफत करवाने की सुविधा है। उन्होने आगे वताया कि जयराम सरकार ने महिलाओं के लिए गृहणी योजना के अर्न्तगत रसोई गैस कनैक्शन आवांटित किए तथा 70 वर्ष के अधिक आयु के सभी व्ृद्धों के लिए 1300 रूपये मासिक पैन्शन योजना आरम्भ की इस मौके पर हंसराज ठाकुर, रजनीश ठाकुर, संजीव डोगरा, सीता राम दिला राम, चेतराम धीमान, नंदलाल, बलदेव ठाकुर, विक्रम ठाकुर , चेतराम वर्मा, राकेश, विकास भारद्वाज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।