जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है क्योंकि उन्होने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि सता में आने के बाद धारा 124ए को समाप्त करने का वायदा किया है। इसके अर्न्तगत आतंकवादियों , जो देशद्रोही गतिविधियॉं करते हैं उन्हे सजा का प्रावधान है। इसलिए इस धारा को समाप्त करने से आतंकवादियों को फायदा मिलेगा। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने देश की सुरक्षा के लिए अपने संकल्प पत्र में आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरैंस की बात कही है जो दर्षाती है कि देश की सुरक्षा सबसे अहम् है। शर्मा ने कहा कि राफेल मामले में लगातार झूठ बोलकर राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं को तार-तार कर रहे है। सुप्रीम
कोर्ट को अधार बनाकर प्रधानमंत्री के खिलाफ अर्नगल ब्यानबाजी करना न केवल अदालत की अवमानना है बल्कि चुनाव आचार संहिता का भी सरासर उलंघन है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जबसे भाजपा ने देष की बागडोर संभाली है तो देश तरक्की की राह पर आगे बढा है और देश में सभी क्षे़त्रों, सभी वर्गों और सभी सामुदाय के विकास के लिए जो योजनाऐं बनाई उनका कार्यन्वयन किया। उन्होंनेे कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश में गरीबी है। ये जनता को तय करना है कि क्या वे ऐसी सरकार चुनना चाहती है जिससे देष के सैनिकों का रविवार का वेतन काट लेने की बात की थी तथा क्या वे ऐसी सरकार को चुनना चाहेंगे जिसने देश को सिर्फ भ्रष्टाचार व घोटाले दिये उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ने पिछले एक साल के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास किया है और जनकल्याण की अनेकों योजनाऐं शुरू की है। कांग्रेस ने सिर्फ अपना व अपने परिवार का विकास किया है। अब जनता ने दोबारा भाजपा को वोट देने का मन बना लिया है । हिमाचल प्रदेष में लोकसभा की चारों सीटें जीत कर दिल्ली में नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाएगी।