भाजपा उम्मीदवार की हार निश्चित
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
आज यहाँ इंदिरा भवन में कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंबर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने विशेष रूप से भाग लिया । बैठक को संबोधित करते हुए बंबर ठाकुर ने कहाकि पूरे देश में जनता में भाजपा के विरुद्ध भारी रोष व आक्रोश ब्याप्त है , क्यूँ कि भाजपा ने पिछले पांच वर्षों में जनता को झूठे वादे और झांसे देकर ठगने का ही काम किया जिस सच्चाई को जनता भली भांति जान गई है। इस लिए अब देश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पक्का मन बना चुकी है । बंबर ठाकुर ने कहा कि देश की जनता अब राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है इसलिए भाजपाइयों में भारी खौफ पैदा हो गया है और भाजपा के बड़े बड़े नेता सार्वजनिक स्थलों से उन्हें मां – बहन तक की गालियां देने पर उतारू हो गए है, जिससे भाजपा की घटिया मानसिकता और बौखलाहट तथा संस्कृति और संस्कार व विचार जनता के सामने आ रहे है ।
बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा इस समय चार -चार गुटों में बँटी होने तथा भारी आंतरिक कलह के कारण बहुत दुखी व परेशान है जिस कारण बिलासपुर जिला में तो भाजपा का कोई भी नेता इस चुनाव को सच्चे मन व लग्न से नहीं ले रहा है | भाजपा की यह अंतर कलह ही अनुराग ठाकुर को घर भेजने की तयारी कर चुकी है | अब तो स्थिति यह है कि जनसंपर्क अभियान के नाम पर जिले के सभी चारों विधान सभा क्षेत्रों से भाजपा के नेतानदारद है और औपचारिकता मात्र के लिए कभी कभार बयानबाजी करके अपनी लीडरी बचाने तक सीमित हो कर रह गए हैं | बंबर ठाकुर ने कहा किबिलासपुर की जनता ठाकुर रामलाल को सांसद चुन कर दिल्ली भेजने का पूरा मन बना चुकी है, तथा यदि ईश्वर ने चाहा तो निकट भविष्य में कांग्रेसपार्टी प्रदेश को एक सशक्त मुख्यमंत्री देगी , जिसकी नींव भी अभी से रखी जाएगी । वहीं अपने अभिभाषण में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि वे एकजुट हो जाएं तथा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने के लिए दिन- रात एक कर दें |
रामलाल ठाकुर ने न कहा कि उन्हें सारे संसदीय क्षेत्र में जनता का पूरा पूरा आशीर्वाद व स्नेह मिल रहा है और वे उनकी आशाओं तथा आकांक्षाओ पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे | उन्होने पूरी लग्न व मेहनत से पार्टी हित में एकजुट होकर सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि केंद्र अथवा प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियो की पुरानी पैंशन स्कीम को दोबारा बहाल किया जाएगा ,न्याय योजना के तहत छह हजार रूपए महीना महिला (परिवार की सदस्य) के खाते में डाला जाएगा जबकि 23 लाख रिक्त पदों को 31 मार्च 2020 से पहले-पहले भरा जाएगा । इसके अलावा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण ,सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, किसानों के लिए अलग बजट प्रावधान , ऋण न चुका पाने की सूरत में गिरफ्तारी का न होना , स्वास्थ्य व शिक्षा के बजट को दोगुना करना, मरनेगा के तहत 150 दिनों का रोजगार देना, भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को 4 गुणा मुआवजा देकर कांग्रेस सभी वर्गों को लाभान्वित करेगी । इस बैठक में पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, डा. बाबू राम गौतम, जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत बंगा, जिला पार्षद सावित्री देवी, सुभाष ठाकुर, कमलेंद्र कश्यप, नरवीर ठाकुर, गोपाल शर्मा, संतोष वर्मा, बंतसिंह चंदेल आदि उपस्थित थे।