• Fri. Nov 22nd, 2024

भाजपा नेताओं को आज़ाद भारत का राजनेतिक इतिहास जाने बिना अपना कुप्रचार बंद करना चाहिए

Byjanadmin

Apr 18, 2019

कांग्रेस के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बलिदानों को देश भुला नहीं सकता – बंबर ठाकुर

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के राज्य मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा के उस वक्तव्य को नितांत झूठा और बेबुनियाद बताया है जिसमें रणधीर शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों के साथ खड़ी है | आज यहाँ बंबर ठाकुर ने कहा कि रणधीर शर्मा जैसे भाजपा नेताओं को आजादी के बाद के भारत वर्ष के राजनैतिक इतिहास का अध्ययन करने के बाद ही इस प्रकार की कोई टिप्पणी अथवा कुप्रचार करना चाहिए , क्यूँ कि उन्हें पता होना चाहिए कि जिस कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी और उनके उनके सुपुत्र एवं पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी देश की एकता व अखंडता के लिए आतंकवादियों की गोलियों और बम्मों का शिकार होकर बलिदान हुए और जिस देश की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1971 में भारत से शत्रुता निभाने वाले पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिये और एक दो नहीं बल्कि उनके 71 हज़ार सैनिकों को हथियार डालने के लिए विवश कर दिया था जबकि पंजाब में आतंकवादियों का सफाया करने के लिए आपरेशन ब्लू स्टार जैसे अत्यंत साहसी कदम उठाए | भाजपा द्वारा उसी पार्टी और उसके प्रधान राहुल गांधी पर चुनावी लाभ के लिए आतंकवादियों से मिले होने का बेतुका और आधारहीन आरोप लगाना नितांत अज्ञानता और इतिहास को झुठलाने तथा घटिया मानसिकता दर्शाने के सिवा कुछ नहीं है | जबकि इसके बिलकुल विपरीत सीमा पर हमारे बहादुर सैनिकों की गर्द्ने काट कर ले जाने जैसे नृशंस अपराध करने वाले पाकिस्तान के प्रति 56 इंच की घोषणा करने वाले प्रधान मंत्री तमाशा देख कर सारे विश्व के उपहास का पात्र बनते रहे ,उसकी पार्टी के भाजपा नेता अब उल्टे कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं |
बंबर ठाकुर ने कहा कि यदि पुलवामा जैसे जघन्य अपराध वाली आतंकवादी दुर्घटना न होती और यदि भारतीय संसद के चुनाव निकट न होते तो क्या एयर स्ट्राईक जैसी कार्यवाही करके दुश्मन को ललकारते ? बंबर ठाकुर ने कहा कि एयर स्ट्राईक की घटना ने हमारे वीर बहादुर सैनिकों द्वारा दिखाये गए पराक्रम को भी मोदी और भाजपा अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव में भुनाने का असफल प्रयास कर रहे हैं , जिसमें भी उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी | क्यूँ कि देश के मतदाता जानते हैं कि हमारी सेना सारे देश की सेना है , किसी मोदी ,अमित शाह या भाजपा की नहीं है |
बंबर ठाकुर ने कहा कि झूठ बोलने और विरोध पक्ष की बातों को तोड़ मरोड़ कर रेलियों में भाषण देना मोदी व अमित शाह की आदत बन चुकी है जबकि भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा नेता अपने आप को दूध से धुला बताने से नहीं थकते और यदि राफेल डील में कोई भ्रष्टाचार या अनियमितता नहीं की है तो फिर प्रधान मंत्री और भाजपा नेता इसकी संसदीय समिति से जांच करवाने से क्यूँ घबरा रहे हैं ?
बंबर ठाकुर ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो निश्चित रूप से गले गले तक भ्रष्टाचार में डूबे रहने वाले भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचारों को एक एक करके अनावृत किया जाएगा जबकि इस समय तो केवल विरोध पक्षीय नेताओं को मोदी सरकार ने सीबीआई , आय कर विभाग व ईडी के माध्यम से एक पक्षीय अभियान चला रखा है| बंबर ठाकुर ने कहा कि सवेंधानिक संस्थाओं को बदनाम करने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है , जिसके प्रमाण आए दिन अखबारों में पढ़ने को मिल रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *