जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
चुनाव आयोग के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा हाथों में विभिन्न प्रकार के सलोग्नों से अंकित तखतियां लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चित्रों के माध्यम से संदेश दिया और नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पे्ररित किया गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए संदेश दिया।
स्वीप की टीम के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें बताया गया कि 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवा लें। विद्यार्थियों को बताया गया कि मतदाता पहचान पत्र पंजीकरण करवाने के लिए फार्म न0 6 भरें।
उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा ग्रामीण क्षेत्र तक के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं ने अभी तक अपने वोट का पंजीकरण नहीं करवाया है तो वे 19 अप्रैल तक अपने बूथ लेबल अधिकारी या सम्बन्धित एसडीएम के कार्यालय में जाकर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सभी युवा विद्यार्थियों को मतदान की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत रूप से जानकारी दी।