सैक्टर अधिकारी नियमित रूप से पोलिंग बूथों का निरीक्षण करें
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों, सैक्टर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अघ्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि जिला बिलासपुर में 16 अप्रैल, 2019 तक 3,06,996 सामान्य मतदाता पंजीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 1,54,642 पुरूष तथा 1,52,354 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्हांेने बताया कि प्रथम जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं और बुजुर्ग मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए मतदान केन्द्रों में विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि दिव्यांगजनों को मतदान के दौरान प्रदान की जाने वाली विशेष सुविधाओं को घर-घर जाकर जागरूक करें और उन्हें जानकारी दें कि उनके लिए पोलिंग बूथ पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं ताकि कोई भी दिव्यांग मतदाता मतदान करने से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर तथा हैल्पर की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मतदान केन्द्रों में शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। उन्होंने लोक सभा चुनाव के लिए नियुक्त समस्त सैक्टर अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्राधिकार के तहत आने वाले सभी पोलिंग बूथों का नियमित रूप से निरीक्षण करें।
इस अवसर पर एडीएम राजीव कुमार, एसडीएम प्रियंका वर्मा, शशिपाल शर्मा, अनिल चैहान, विकास शर्मा, सहायक आयुक्त पूजा चैहान, आरटीओ सिद्धार्थ आचार्य, पीओं डीआरडीए संजीत सिंह, तहसीलदार निर्वाचन बीना कुमारी के अतिरिक्त समस्त सैक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।