आज सुरेश चंदेल ने परिवार सहित माता नैना देवी के किए दर्शन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सीट पर काफी चर्चा में रहे पूर्व सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंदेल ने आखिरकार कांग्रेस में जाने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगा दिया हैं । विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी में माँ के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश चंदेल ने कहा कि आज की तारीख में बह भाजपा में हैं और भाजपा में ही काम कर रहे हैं । सुरेश चंदेल ने कहा कि चुनाब लड़ने के अलग अलग जगह से जरूर ऐसे बिषय आये लेकिन बह अभी भाजपा में ही काम कर रहे हैं। दो तीन दिन में स्तिथि पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। आज सुरेश चंदेल ने परिवार सहित माता नैना देवी के दर्शन किए ।माता जी की पूजा अर्चना करने के उपरांत प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली। उनके साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद थे । सुरेश चंदेल ने कहा कि माता श्री नैना देवी उन्हें शक्ति प्रदान करें कि वह प्रदेश की और देशवासियों की ओर सेवा कर सके। मंदिर न्यास की तरफ से पुजारी ललित मोहन ने सुरेश चंदेल को माता की चुनरी और प्रशाद भेंट किया । उल्लेखनीय हैं कि सुरेश चंदेल तीन बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद रहे हैं और प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। उनकी हमीरपुर ससदीय क्षेत्र में काफी पकड़ हैं। फिलहाल उनके इस बयान से अभी कई तरह की अटकलों पर बिराम लग गया हैं ।