पहचानिए अपनी शक्ति और अपने हक को
आपका वोट अमूल्य है इसका प्रयोग अवश्य करें
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोक सभा सामान्य निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए ऐसे सभी पोलिंग बूथ जहां पर दिव्यांग मतदाता है उन पोलिंग बूथों में विशेष सुविधाएं प्रदान की जांएगी। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने दी। उन्होंने समस्त बूथ स्तर तक के अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों को प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का नियमित तौर पर निरीक्षण करते रहें ताकि दिव्यांग मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्रों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जागरूक करने का आहवान किया ताकि कोई भी दिव्यांग मतदाता मतदान करने से वचिंत ना रह जाए। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में ब्हील चेयर, दिव्यांग मतदाताओं को घर से पोलिंग बूथ तक छोड़ने के लिए वाहन की सुविधा, निजी वाहन के लिए पार्किंग की सुविधा, दिव्यांगजन मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान केन्द्रों में स्वयं सेवकों की नियुक्ति, विश्राम कक्ष, रैंप की सुविधा, मतदान केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था, महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, मतदान केन्द्र में पीने के पानी व शौचालय के लिए साईनेज के बोर्ड, डमी बैल्ट पेपर( ब्रेल लिपी में) मतदाता पर्ची(ब्रेल लिपी में) तथा मतदाता गाईड( ब्रेल लिपी में) इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने समस्त दिव्यांगजन मतदाताओं से अपील की है कि पहचानिए अपनी शक्ति और अपने हक को, आपका वोट अमूल्य है इसका प्रयोग अवश्य करें और मतदान के दिन अपने वोट का प्रयोग करने के लिए अपने मतदान केन्द्र में अवश्य जाएं।