पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को किया सम्बोधित
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
दुनिया भर की नजरें भारत पर लगी हैं, देश की जनता को सेना का मनोबल गिराने वाले चाहिए या फिर विकास के रास्ते पर दौड़ता हुआ भारत| शनिवार को हमीरपुर विधानसभा के अमरोह, मटाहणी, नेरी, बाड़ी फरनोल, ललीण एवं धनेड़ में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही| उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों में प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी ने देश को ईमानदार, भ्रष्टाचार मुक्त, सशक्त और निर्भीक नेतृतव देकर विकास के रश्ते पर तेज गति से दौड़ाया है जबकि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सेना द्वारा देश के दुश्मनों पर की गयी कारवाई पर प्रश्नचिंह लगा कर सेना का मनोबल गिराया है| प्रो० धूमल ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में एम्स, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, देहरा सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, ट्रिपल आईटी कॉलेज ऊना, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर, टेक्नीकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर, नेरी होर्टीकल्चर संस्थान, सहित होटल मैनेजमेंट कॉलेज सासन को मिला कर आठ प्रमुख चिकित्सा संस्थान , यूनिवर्सिटियां और शिक्षण संस्थान मौजूद हैं जो अन्य किसी लोकसभा क्षेत्र में नहीं है| यही नहीं हमीरपुर में बिजली, सड़क और पानी के विभागों के चीफ़ इंजिनियर का दफ्तर, वन विभाग और वाइल्ड लाइफ़ विभाग के चीफ़ कन्जर्वेटर का दफ्तर इत्यादि सहित अनेकों सरकारी दफ्तर जिनमें काम करवाने के लिए पहले लोगों को हमीरपुर से शिमला या धर्मशाला जाना पड़ता था, यह सभी दफ्तर भाजपा की सरकार में हमीरपुर हमने खुलवाये हैं| इसके विपरीत कांग्रेस ने यहाँ के विभागों में कबूतरखाने खुलवाने की बात कही और रातों रात हमीरपुर के सरकारी दफ्तरों को दुसरे स्थानों पर बदल दिया| प्रो० धूमल ने कहा कि मोदी सरकार ने पार्टी, जाति, धर्म और क्षेत्र पूछे बगैर बिना किसी भेदभाव से देश के छोटे, गरीब व मध्यम तबके के उत्थान के लिए अनेकों योजनायें चलाईं| आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मातृ-शिशु सुरक्षा योजना,असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन योजना, मुद्रा योजना इत्यादि ऐसी योजनायें हैं जिनसे आम जनमानस के जीवन सुरक्षित और सरल हुआ है| यूपीए की सरकार में जो मंहगाई थी उसकों भी कम कर दालों और सब्जियों के दाम आधी कीमत पर मोदी सरकार ने पहुंचाई हैं| प्रो० धूमल ने कहा कि मोदी सरकार दुबारा बनेगी तब किसानों और छोटे व्यापारियों को भी 60 साल की आयु के बाद 3000 रूपये की पेंशन देना शुरू करेगी| इस अवसर पर स्थानीय विधायक नरेंदर ठाकुर, जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, मण्डल अध्यक्ष बलदेव धीमान, प्रधान राखी, उपप्रधान पवन, ध्यान चंद डतवालिया इत्यादि सहित अन्य कई पंचायत प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सैंकड़ों अन्य लोग उपस्थित रहे|