• Tue. Nov 26th, 2024

व्यापारियों को चोर बोल कांग्रेस तोड़ रही बड़े तबके का मनोबल:अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Apr 20, 2019


भाजपा प्रत्याशी सांसद अनुराग ने बड़सर विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को किया सम्बोधित

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा प्रत्याशी सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को बड़सर विधानसभा के मोरसू सुल्तानी, भोटा, लोहडर, समताना, भैल, धन्गोटा, साठवीं, समैला, महारल, जमली, बड़ाग्रां व धवीरी में आयोजित नुक्कड़ सभाओं के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया| उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के व्यापारियों को चोर बोलने पर इसे भारत के एक बड़े वर्ग को अपमानित कर देश को आर्थिक गति देने वाले व्यापारियों को मनोबल तोड़ने वाला बताया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत करने में व्यापारियों और दुकानदारों का बहुत बड़ा योगदान होता है।एक तरफ़ व्यापारी टैक्स देकर देश की तरक़्क़ी में योगदान देता है तो वहीं दूसरी तरफ़ मेहनत करने समाज और अपने परिवार का पेट भी भरता है।मगर कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के इस योगदान की अनदेखी करके उन्हें चोर बोल रही है।व्यापारियों को चोर बोलकर कांग्रेस पार्टी देश के आर्थिक गति देने वाले व्यापारियों और मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी खुद के बनिया समुदाय से होने पर गर्व महसूस करते थे लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें चोर बताती है।कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था में कारोबारी समुदाय के योगदान को महसूस किये बिना ही सभी को चोर बता दिया।कांग्रेस ने अपने लंबे शासन काल में कारोबारियों को केवल अपमानित किया है और अब कांग्रेस पार्टी की मंशा व्यापारियों पर टैक्स बढ़ाकर उनकी कमर तोड़ने की है” अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र के माध्यम से व्यापारियों को 50 लाख रुपये तक का कर्ज बिना गारंटी के उपलब्ध कराने,जीएसटी पंजीकृत कारोबारियों के लिये 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, व्यापारियों के लिये क्रेडिट कार्ड सुविधा और छोटे दुकानदारों के लिये पेंशन योजना लाने,व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिये एक राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करने के लिए संकल्पित है” उन्होंने कहा कि देश का मिडिल क्लास देश का सामाजिक,राजनैतिक और आर्थिक ताने बाने को संतुलित करने में सबसे बड़ा योगदान है।ईमानदारी से अपना काम करके देश के विकास में सहयोग देने वाले मध्यम वर्ग को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 5 लाख तक की आय पर आयकर मुक्त कर इस वर्ग का सम्मान किया था।मोदी सरकार के इस फ़ैसले से मध्यमवर्गीय परिवार को मिनिमम50 हज़ार रुपए बचत की सुविधा मिली है।इसके उलट कांग्रेस पार्टी मिडिल क्लास को स्वार्थी कहते हुए उनके ऊपर टैक्स बढ़ाने की बात कह रहे हैं।कांग्रेसी व्यापारियों और मिडिल क्लास को छोटे ह्रदय वाला कह कर उन्हें अपमानित कर रहे हैं मगर शायद उन्हें ये नहीं पता कि देश की एक बड़ी आबादी मध्यम वर्ग के अंतर्गत आती जिसके द्वारा दिए गए टैक्स से देश चलता है।कांग्रेस का ये बयान आम आदमी के प्रति उनकी ओछी और गिरी हुई मानसिकता दिखाता है” अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नामदार देश के विकास में व्यापारियों के योगदान से अनभिज्ञ हैं।मोदी सरकार ने पिछले पांच साल के दौरान व्यापारियों की जिंदगी और कारोबार को सरल बनाने के लिये काफी काम किया।पुराने पड़ चुके 1,500 कानून को समाप्त किया गया, प्रक्रियाओं को सुगम बनाया गया तथा आसान कर्ज उपलब्ध कराया गया। मध्यम वर्ग के हितों को ध्यान रखते हुए मोदी सरकार ने जीएसटी के माध्यम से कर विसंगतियाँ दूर कर व्यापार आसान बनाया।हार्ट स्टेंट के दामों 85% तक कम कर मरीज़ों को लाभ पहुँचाया।जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाएँ लोगों को उपलब्ध कराई गईं।उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई यात्रा सस्ती कीं।मुद्रा योजना के तहत 16 करोड़ लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया।सातवाँ वेतन आयोग,मकान किराया व यातायात भत्ते में बढ़ोत्तरी,राष्ट्रीय पेंशन योजना,न्यूनतम पेंशन योजना,ग्रेच्युटी,मकान ऋण को प्रोत्साहन देकर मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग के हितों की रक्षा की है।अर्थव्यवस्था के आकार को दोगुना कर 5,000 अरब डालर करने का लक्ष्य उनके योगदान के बिना संभव नहीं है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान, प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *