• Tue. Nov 26th, 2024

आखिरकार पूर्व सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस के हुए

Byjanadmin

Apr 22, 2019

दिल्ली में राहुल गांधी के पास किया जॉइन फोटो जारी

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

पिछले एक महीने चल रही अटकलों पर भाजपा के तीन बार सांसद रहे सुरेश चंदेल ने पूर्ण विराम लगा दिया है । सोमवार को उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता स्वीकार कर ली । उनके इस निर्णय के बाद उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है जिनमें पिछले कुछ दिनों से यह कहा जा रहा था कि सुरेश चंदेल कांग्रेस में जा सकते हैं। हालांकि लोकसभा सीट हमीरपुर से सुरेश चंदेल ने टिकट की मांग की थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और इस सीट पर नैना देवी के विधायक और पूर्व मंत्री रहे रामलाल ठाकुर को खड़ा कर दिया । उसके उपरांत सुरेश चंदेल ने भाजपा नेेताओं से मुलाकातेें बढ़ाई थी और वह इस संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिले थे लेकिन लगता है बात सिरे नहीं चढ़ पाई और भाजपा ने अपना एक मजबूत नेता खो दिया। हालांकि भाजपा पुराने रूठे हुए नेताओं को तथा पार्टी छोड़ चुके नेताओं को फिर से पार्टी में शामिल कर रही है। सोलन के कद्दावर नेता महेंद्र नाथ सोफत पिछले कल ही भाजपा में शामिल हुए हैं ।लेकिन सुरेश चंदेल के साथ न जाने क्या चर्चाएं वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की रही होंगी कि बात सिरे नहीं चढ़ पाई । अभी सुरेश चंदेल दिल्ली में है उनके बिलासपुर आने के पश्चात ही पता चल पाएगा कि वह कांग्रेस में किस तरह से कार्य को आगे बढ़ाएंगे। सुरेश चंदेल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर तथा उनके पुत्र देवेश चंदेल भी उस मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *