जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला बिलासपुर के विश्व बिख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जाली नोट का मामला प्रकाश में आया है एक श्रद्धालु दुकानदार को जाली सौ का नोट देकर प्रशाद लेकर चला गया ,100 रुपए का ये नकली नोट हूबहू असली नोट की तरह नजर आता हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह जाली नोट का मामला श्री नैना देवी में पहली बार प्रकाश में नहीं आया है पहले भी कई बार यहां पर जाली नोट देकर दुकानदारों को ठगा जा चुका है मंदिर के समीप दुकानदार गोल्डी ने बताया कि गत रात एक श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए दुकान पर आया और ₹20 का प्रसाद लिया और 80 रुपए लड़के ने उसे वापस कर दिए और उक्त श्रद्धालु अंधेरे का फायदा उठाकर 100 रुपए का जाली नोट देकर चला गया और जब उसने सुबह पैसे की काउंटिंग शुरू की और उस बैंक कर्मी को वह नोट दिखाया तो बैंक कर्मी ने कहा कि है नोट नकली है और फिर गौर से देखने पर पता चला कि इस नोट पर न तो पट्टी पर आरबीआई लिखा हैं और पानी लगाने से उसका रंग भी उतर रहा था हालांकि दुकानदार गोल्डी को मलाल है कि 120 रुपए का चूना श्रद्धालु ने उसे लगाया नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि दुकानदारों को भी सचेत रहने की आवश्यकता है कि नोट को पहले अच्छी तरह से जांच लें उसके बाद ही ले