जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राज्य सहसंयोजक मुनीर अख्तर लाली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आरएसएस प्रचारक व उत्तरी भारत संगठन मंत्री दीपक जोशी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं, मंच के प्रदेश संयोजक केडी हिमाचली व सह संयोजक नाजिर खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में दीपक जोशी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय राष्ट्र निर्माण में आगे आए। वह किसी के भड़कावे में न आकर देशहित में अपने मताअधिकार का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा िक विपक्षी दल बराबर भाजपा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद का डर दिखाकर मुस्लिम वर्ग के वोट बैंक का सौदा करते रहे है। लेकिन पिछले पांच सालों के कार्यकाल में वह हौवा खत्म हुआ है। बल्कि ऐसे कार्य भी हुए हैं जिससे सबका साथ सबका विकास का ध्येय वाक्या पुख्ता हुआ है। इस सरकार में ही हज का कोटा 1.25 लाख से बढ़ाकर 2 लाख किया गया। इसी तरह साऊदी अरब में कैद सैकड़ों भारतीयों को रिहा कराया गया। तीन तलाक जैसे कुरीति पर भी कठोरत्ता से प्रहार कर पहली बार प्रयास इस सरकार में ही हुआ। उधर, संजीव कटवाल ने कहा कि सभी मुस्लिम वर्ग 19 मई को जरूर वोट डाले और एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष यूसफ खान, जावेद अख्तर, अब्दुल रहमान, मुश्ताक चौधरी, अनीश खान, मिर्जा शाहिद, अनीम, सनीम, बिल्लाल खान, परवेज खान, आकिब हुसैन, सम्मी अख्तर व अन्य लोग मौजूद रहे।