हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड विज्ञान संकाय जमा दो वार्षिक परीक्षा परिणाम
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए बिलासपुर जिला में तेजी से अग्रसर हो रहे क्रिसेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल डियारा सेक्टर की छात्रा सिमरन ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड विज्ञान संकाय जमा दो वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रदेश में सातवां स्थान हासिल कर न सिर्फ स्कूल व क्षेत्र बल्कि पूरे जिले का नाम प्रदेश में चमकाया है। सिमरन ने कुल अंक 500 में से 486 अंक प्राप्त किए हैं। सिरमन की इस उपलब्धि से स्कूल परिसर में प्रसन्न्ता का माहौल रहा। स्कूल के प्रिंसीपल दिनेश ठाकुर ने बताया कि सिरमन ने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इस होनहार बालिका ने रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि सिमरन छठी कक्षा से लेकर अब तक इसी स्कूल की छात्रा रही है तथा दसवीं में भी यह बालिका दो अंकों से पिछड़ गई थी। लेकिन सिमरन ने एकाग्रता से अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया और जमा दो में इस बेटी ने अपने लक्ष्य को हासिल किया। सिमरन के पिता शेर सिंह ठाकुर आर्मी से सेवानिवृत हुए हैं तथा वर्तमान में वन विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। जबकि माता निर्मला देवी गृहणी है। सिमरन ठाकुर ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कैमिस्ट्री के शिक्षक दिनेश ठाकुर, फिजिक्स के उपेंद्र ठाकुर व बायलॉजी के निधि सांख्यान को दिया है। सिमरन ने बताया कि उसे संगीत सुनना और किताबें पढ़ना अच्छा लगता है। वहीं स्कूल के प्रिंसीपल दिनेश ठाकुर ने कहा कि सिमरन ने अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है तथा स्कूल तथा क्षेत्र का नाम प्रदेश में रोशन किया है। जिसके लिए सिमरन की मेहनत और स्कूल के दक्ष एवं अनुभवीस्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं।