• Tue. Nov 26th, 2024

मोदी का पिछला कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा : रणधीर शर्मा

Byjanadmin

Apr 22, 2019

एक बार फिर मोदी को ही प्रधानमंत्री देखना चाहती है जनता

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
टरवाड पंचायत के गॉव खाला और भारसडा तथा स्वाहण पंचायत के गॉव मैहला में नुक्कड सभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले पॉच वर्षों में तेज गति से गॉव -गॉव में सडकें बनाई तथा हर घर को बिजली उपलब्ध करवाई। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का पिछला पॉच साल का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा और देश की जनता एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। शर्मा ने कहा कि देश के बच्चे -2 के मुॅह पर मोदी का ही नाम है। उन्होने कहा कि ये सरकार बिना घोटाले की रही है और कॉग्रेस ने सिर्फ देश को लूटने का प्रयास किया है। छल-कपट की राजनीति करना सिर्फ कांग्रेस का ही काम है। कॉंग्रेस उपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। झूठ का सहारा लेकर लोगों को गुमराह करके सता हासिल करती रही है परन्तु देश का मतदाता अब जागरूक हो गया है। देश में जो काम मोदी ने कर दिखाया है उसे देख कर पूरा देश मोदी के साथ चल रहा है। शर्मा ने कहा कि देश के साथ -2 प्रदेश में भी जयराम सरकार ने लोगों के हित में अनेकों योजनाऐं शुरू की हैं। ं श्री नयनादेवी जी क्षेत्र में बेहरडा-डोलां में 28करोड 50 लाख की लागत से निर्मित 5 मैगावाट सोलर पावन प्लॉट का उदघाटन करके जनता को समर्पित किया वहीं 5 करोड से निर्मित धलेत-जण्डोरी सडक का लोकापर्ण किया। इसके अलावा भारतीय महिला बटालियन बस्सी में फायरिंग रेंज का उदघाटन किया।ं जयराम सरकार ने सता में आते ही 100 दिन में सामाजिक सुरक्षा पैन्शन योजना के तहत बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेन्शन प्राप्ति की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दी। इस निर्णय से प्रदेश के 1 लाख 30 हजार व्यक्ति लाभान्वित हुए। वहीं महिलाओं के केन्द्र और प्रदेश सरकार ने उज्जवला और गृहणी योजना चलाकर मुफत रसोई गैस उपलब्ध करवाई । शर्मा ने कहा कि प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे। देश में मोदी की सरकार पहले से ज्यादा मजबूती के साथ बनेगी। देश की जनता ने मन बना लिया है। इस अवसर पर टरवाड पंचायत के पूर्व प्रधान बाबूराम ठाकुर, पूर्व उप प्रधान नंद लाल ठाकुर, वर्तमान उपप्रधान मस्त राम ठाकुर, बुध राम ठाकुर आदि अन्य आदि कार्यकर्ता मोैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *