• Tue. Nov 26th, 2024

कार्यकर्ता जब पार्टी छोड़ता है तो नुक़सान होता है : धूमल

Byjanadmin

Apr 22, 2019

सुरेश चंदेल के भाजपा छोड़ने पर बोले पूर्व सीएम

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बेशक अभी भाजपा पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफ्त की भाजपा में एंट्री को लेकर ख़ुशियाँ मना रही थी लेकिन सोमवार को पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंदेल द्वारा कांग्रेस का दामन थामने से करारा झटका लगा है । सुरेश चंदेल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे हैं । सुरेश चंदेल के भाजपा में हो रही अनदेखी का ही यह परिणाम है कि उन्हें देर सवेर कांग्रेस का हाथ थामना पड़ा । वह कुछ दिन पहले समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से भी मिले थे । इसके बाद भाजपा संगठन व सरकार से भी उनकी मुलाक़ात हुई । सुरेश चंदेल ने एक बार भाजपा में रहकर ही भाजपा के लिए काम करने का मन भी बना लिया था । लेकिन सोमवार को सुरेश चंदेल द्वारा भाजपा से इस्तीफ़ा देकर जैसे ही कांग्रेस में शामिल होने की सूचना मिली , हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भी इसकी ख़ूब चर्चा हुई ।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगलरोपा में पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर कोई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ता है तो नुक़सान होता है।उन्होंने कहा कि सुरेश चंदेल पुराने मित्र व साथी थे , कांग्रेस में जाना सुरेश चंदेल का व्यक्तिगत निर्णय है । धूमल से जब हमीरपुर की पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर के घर वापिसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में ज़िला व प्रदेश भाजपा संगठन को ही ज़्यादा पता होगा । धूमल ने कहा कि भाजपा व मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर जो लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं , उनका वह स्वागत करते हैं। इस मौक़े पर उनके साथ हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर तथा मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान भी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *