जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राम लाल ठाकुर हमीरपुर संसदीय से कांग्रेस के प्रत्यासी ने आज सदर बिलासपुर व् श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्रों में लोंगो से घर घर जाकर व् नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर पर तीखा प्रहार करते हुए करते हुए कहा है कि अनुराग हार देख बोखला गए हैं और हर जनसभा में झूठ बोल रहे हैं और लोगों को भर्मित करने का प्रयास कर रहे हैं, राम लाल ठाकुर ने संसदीय क्षेत्र के जनता से अपील की है और कहा है कि जंहा भी सांसद महोदय आएं उनसे सवाल करें कि लगातार 3 बार सांसद रहते हुए उन्होंने कौन से विकास के आयाम खड़े किए हैं,क्योंकि अनुराग हर जनसभा में रेलगाड़ी का जिकर करते नजर आ रहे हैं पर सच्चाई यह है कि संसदीय क्षेत्र में रेल लाइन का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है,जो पैसा केंद्र सरकार से रेल लाइन के लिए मंजूर हुआ है वो बहुत ही कम है इतने से पैसे से जमीन तक का अधिग्रहण नही हो पायेगा,राम लाल ठाकुर ने अनुराग से पूछा है कि वो बताएं कि भाखड़ा विस्थापितों के लिए उनका क्या योगदान है,उनके पिता प्रेम कुमार धूमल जी पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री और इस सांसद तक रह चुके है ओर खुद अनुराग लगातार 3 बार यंहा से सांसद है वो बताएं कि कितनी बार उन्होंने ओर धूमल ने लोकसभा और विधानसभा में भाखड़ा विस्थापितों का मुद्दा उठाकर हल निकालने की कोशिश की है,राम लाल ठाकुर ने कहा कि 1985 में जब वो पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे तो उन्होंने भाखड़ा विस्थापितों की मिनी सेटलमेंट करवाई थी,राम लाल ठाकुर ने अनुराग से यह भी पूछा है कि वो जगह जगह जाकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का श्रेय लेने की होड़ में लगे है जरा वो बताएं कि इस संस्थान को बिलासपुर में खुलवाने में उनका क्या योगदान रहा है,राम लाल ने कहा कि पिछली सरकार में जब वो 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष थे तो उन्होंने 25 दिसंबर 2014 को माननीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलवाकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को कोठीपुर में खोलने के लिए जमीन मुहिया करवाई,जिसके उपरांत आज इस संस्थान का कार्य चल रहा है,राम लाल ठाकुर ने केंद्र की सरकार से भी पूछा है कि इस संसदीय क्षेत्र के अंदर पर्यटन की अपार संभावनाएं होने के बाबजूद आज तक यंहा पर्यटन को विकसित करने में केंद्र सरकार पूर्ण रूप से विफल हुई है,उन्होंने जन सम्बोधन में कहा कि अगर जनता उन्हें जिताकर दिल्ली भेजती है तो वो इस संसदीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक डा बाबु राम गौतम, तिलक राज शर्मा, जिला पार्षद मीना ठाकुर, सावित्री गौतम, सदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा, प्रताप कौंडल, राम शरण ठाकुर, सरपाल ठाकुर, बसंत राम संधू, शशि कान्त चंदेल, कमल देव ठाकुर व् अन्य लोग मौजूद थे।