• Tue. Nov 26th, 2024

कांग्रेस के झूठे चेहरे पर मोहर लगाता है राहुल गांधी का माफीनामा: धूमल

Byjanadmin

Apr 23, 2019

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा में चुनावी जनसभाओं के दौरान झूठ साबित होने पर कांग्रेस की धज्जियां उड़ाई

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राफेल मामले पर झूठ बोलने वाले राहुल गांधी ने कोर्ट में माफीनामा देकर अपने बयान पर खेद जताया है जो साबित करता है राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी झूठ बोलने की मशीन है। मंगलवार को हमीरपुर विधानसभा के बलोह, लंबलु, बोहनी, गुलेला, बल्ह, अणू और हमीरपुर शहर में आयोजित विभिन्न चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने झूठ साबित होने पर कांग्रेस की खूब धज्जियां उड़ाई। उन्होंने कांग्रेस को खूब खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि सत्ता के बाहर बैठी हुई कांग्रेस पार्टी छटपटाहट में है, भ्रष्टाचार और घोटालों से दागदार कांग्रेस की झोली में जनता तो वोट डालेगी नहीं बाकी महागठबंधन के सहारे सत्ता की चाबी हाथ में लेने के सपने देख रही कांग्रेस को वहां भी निराशा ही हाथ लगी है। कांग्रेस के डूबे हुए जहाज में कोई नहीं चढ़ना चाहता। कांग्रेस की गठबंधन की कोशिशें भी नाकाम हुई हैं। यह 5 साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई सशक्त सरकार और इमानदारी का प्रभाव है। मुद्दाविहीन कांग्रेस देशवासियों को बेवकूफ समझती है, प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट का अपमान करती है, जनता उनको कभी माफ नहीं करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी ने तो देश की सुरक्षा सेनाओं को भी अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। थल सेना और वायु सेना का अपमान कांग्रेस पार्टी ने किया है। देश की बहादुर थल सेना और अचूक वायु सेना के द्वारा देश के दुश्मनों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस पार्टी ने केवल इसलिए प्रश्नचिन्ह लगा दिया कि कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि मजबूत इच्छाशक्ति का यह देश दीवाना ना हो जाए। लेकिन हुआ वही कांग्रेस ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाकर अपनी ही फजीहत करवाई है।
प्रोफेसर धूमल ने याद दिलाते हुए कहा कि वह भी दिन थे जब आरक्षण के नाम पर और अमीर गरीब के नाम पर बंदरबांट कर कांग्रेस पार्टी सरकारी योजनाओं का लाभ अपने चहेतों पर लुटाती थी। भाजपा ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसी निष्पक्ष और राष्ट्रवादी सरकार दी जिसने देश के दुश्मनों के आरक्षण के नाम पर देश को बांटने के मंसूबों को नाकाम करते हुए आर्थिक आधार पर सवर्णों को भी आरक्षण का अधिकार दिया। जन धन योजना में करोड़ों गरीबों के खाते खुलवा दिए ताकि सरकारी योजनाओं की सब्सिडी उन्हें भी मिल सके, कांग्रेस राज में नहीं मिलती थी। गरीब मां बाप के काबिल बेटे को मुद्रा योजना लाकर अपना उद्योग, अपना रोजगार शुरू करने का अधिकार दे दिया नहीं तो पैसों के अभाव में वे नौकरी करने तक ही सीमित रह जाता था। मोदी सरकार ने वह करके दिखाया है जो कांग्रेस ने कभी नहीं किया मोदी सरकार ने आम जनता का विश्वास जीतकर दिखाया है। चुनावों में फिर से लोग मोदी सरकार लाने के लिए मतदान करेंगे , भाजपा जीतेगी , केंद्र में सरकार बनाएगी । हिमाचल के चारों सांसद विजय होंगे , अनुराग ठाकुर जीत का चौका लगाएंगे और फिर से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को विकास की राह पर दौड़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *