जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मेंं दिनांक 23 अप्रैल, 2019 को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इसमें छात्रों ने अपनी मनपसंद पुस्तक के बारे में अनुच्छेद लिखे साथ ही पुस्तकालय में जा कर अपनी मनपसंद पुस्तकें पढ़ी। विद्यालय में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा नवीं की छात्रा मिताली ने जीवन में पुस्तकों का महत्त्व के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा वर्तमान समय में पुस्तकों को सबसे अच्छा दोस्त बताया। साथ ही मंगलवार को कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों के लिए विद्यालय की पहली हाउस मीट का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को आपस में रह कर ज़्िाम्मेदारी पूर्वक कैसे काम किया जाता है यह समझाया है। साथ ही छात्रों को आगे आने वाली गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी विद्यालय अध्यापिका श्रीमती भारती शर्मा द्वारा बच्चों को दी गई। सम्पूर्ण गतिविधि विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल के दिशा निर्देशन में सफ लतापूर्वक सम्पन्न हुई।