=”alignleft size-full wp-image-18727″ />
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर लेखक संघ हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान रोशन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बिलासपुर लेखक संघ के महासचिव सुरेन्द्र मिन्हास ने बताया कि बिलासपुर में प्रचलित झेडो का आज व्यास सभागार में प्रस्तुतियां करवाई गई । इस कार्यक्रम में जिला भाषा – संस्कृति अधिकारी बिलासपुर नीलम चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहीं बिलासपुर लेखक संघ के प्रधान व महासचिव द्वारा जिला भाषा-संस्कृति अधिकारी बिलासपुर को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।साथ में जिला उद्योग केंद्र बिलासपुर से जिला महाप्रबंधक प्रोमिला भारद्वाज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं । महासचिव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर की लोक संस्कृति का संरक्षण करना है ताकि आने वाली भावी पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति से जुड़ी रहे । साथ ही उन्होंने बताया कि बिलासपुर लेखक संघ भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाकर लोक संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन करता रहेगा ।इस कार्यक्रम में सुंका राम व उनके साथी चलैली द्वारा झेंडे की प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम में बिलासपुर लेखक संघ के कार्यकारिणी के सदस्य जिनमें अमरनाथ धीमान , जसवंत सिंह चंदेल , बुद्धि सिंह चंदेल , रविन्द्र कमल चन्देल , सरस्वती देवी , चन्द्रशेखर पन्त , द्वारिका प्रसाद शर्मा इसके साथ ही श्रोताओ ने भी कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया व बहुत सारी जानकारी हासिल की ।