• Tue. Nov 26th, 2024

अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी भूमिकाओं का कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित बनाएं- मुहम्मद रिजवान

Byjanadmin

Apr 23, 2019


414 पोलिंग बूथों के लिए 41 टीमों का किया गया है गठन- विवेक भाटिया

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सामान्य लोक सभा चुनाव-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव में तैनात किए गए समस्त अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी भूमिकाओं का कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित बनाएं ताकि चुनाव से सम्बन्धित कार्यों की अनुपालना को सुनिश्चित बनाया जा सके। यह बात केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक मुहम्मद रिजवान, भाप्रसे ने जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारियों, नोडल अधिकारियों और सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 70 लाख रूपए तय की गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा खर्च किए जाने वाली राशि की निगरानी का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्दैश देते हुए कहा कि चुनाव व्यय नियत्रंण में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
उन्होंने व्यय निगरानी के लिए गठित टीमों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी उम्मीदवार को चुनाव व्यय के लिए अलग से बैंक खाता खोलना अनिवार्य है तथा 10 हजार रूपए से अधिक की धन राशि का नकद उपयोग नहीं किया जा सकता । उन्होंने बताया कि 10 हजार रूपए से अधिक की राशि का भुगतान करने के लिए आरटीजीएस या चैक का प्रयोग करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उम्मीदवारों के व्यय की सीमा को सुनिश्चित बनाने के लिए व्यय रजिस्टर बनाना सुनिश्चित बनाए तथा नियमित रूप से उसे भरकर उसकी रिपोर्ट भेजना भी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि वे उम्मीदवारों को भी चुनावी व्यय लेखा रजिस्टर बनाने के बारे में आवश्यक जानकारी दें तथा मतदान से पूर्व होने वाले तीन लेखा सम्बधी निरीक्षणों के बारे में भी अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शादियों के सीजन के चलते किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी ना उठानी पड़े इसलिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है कि जब भी वे विवाह समारोह से सम्बन्धित खरीददारी करने के लिए जाएं तो अपने पास पर्याप्त दस्तावेज जिसमें नकदी निकासी पास बुक, विवाह निमत्रंण पत्र इत्यादि अन्य दस्तावेज साथ रखें ताकि चुनाव के लिए तैनात की गई टीमों द्वारा निरीक्षण करने पर दस्तावेजों को दिखाया जा सकें।
केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान वाहनों की नियमित रूप से जांच करना सुनिश्चित बनाएं ताकि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब को लाने व ले जाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि अन्य नशीलें पदार्थों पर भी पैनी नजर रखें ताकि किसी भी स्तर पर ड्रग्ज की अवैध आपूर्ति ना हो सके। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आहवान किया कि वे आर्दश आचार संहिता का अनुपालन करने के लिए सरकारी सेवा नियमों के तहत कार्य करना सुनिश्चित बनाए।ं
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने आश्वासन दिलाया कि केन्द्रीय प्रेक्षक द्वारा आर्दश आचार सहिंता की अनुपालना के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाएगा ताकि लोक सभा चुनावों को पारदर्शी तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला के चार विधान सभा क्षेत्रों में स्थापित किए गए 414 पोलिंग बूथों के लिए 41 विभिन्न स्तरों पर टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 उड़न दस्ते, 12 स्टैटिक सर्विलैंस टीम, 4 अकाउंटिंग टीम, 4 वीडियो वियूविंग टीम 4 वीडियो सर्विलैंस टीमें स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियों व शिकायतों केे लिए टोलफ्री न0 1950 के अतिरिक्त 01978-222340, 222380, 222314 पर भी सम्पर्क सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एडीएम राजीव कुमार, एसडीएम प्रियंका वर्मा, अनिल चैहान, शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, राज्य उप-आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग जीत सिंह चैहान , आयकर अधिकारी राकेश ठाकुर, राजस्व अधिकारी देवी राम के अतिरिक्त , समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *