• Tue. Nov 26th, 2024

सुप्रीम कोर्ट के बाद देश से माफी मांगे राहुल गांधी : जयराम ठाकुर

Byjanadmin

Apr 23, 2019

नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी विशेषकर राहुल गांधी की नैतिक हार है। उन्हंह अब यह समझ लेना चाहिए कि एक झूठ बार-बार बोलने से सच साबित नहीं होता है। अपनी गलत बयानी के लिए सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने के पश्चात उन्हें देश की जनता से भी क्षमा मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की जनता का विश्वास पुरी तरह से खो चुकी है। नेतृत्व और विश्वसीनियता के संकट से जूझ रही देश की सबसे पुरानी पार्टी अब मात्र एक परिवार के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गयी है। भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और अलगाववाद की राष्ट्र विरोधी को बढ़ावा देने के कारण 44 सीटों में सिमटने वाली कांग्रेस का हश्र इन चुनावों में भी गत् लोकसभा जेसा ही होगा क्योंकि पिछली गलतियों से सीख न लेते हुए कांग्रेस अभी भी सत्ता प्राप्ति के लिए झूठे बयानो व घटिया केंम्पेन का सहारा लेने का प्रयास कर रही है।
शिमला से जारी प्रैस विज्ञप्ति में जयराम ठाकुर ने कहा है कि वर्ष 2019 की चुनावी दौड़ में केवल एक ही धावक है, नरेन्द्र मोदी। प्रधानमंत्री मोदी की स्वीकार्यता के स्तर की बराबरी करने वाला कोई और नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदान के दो चरणों से जाहिर हो गया है कि अधिकतर मतदाताओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी ही स्पष्ट पसंद हैं। विशेष रूप से युवा मतदाताओं का रूझान उनके प्रति है। “मेरा वोट मोदी के लिए है“ देशभर में जमीनी स्तर पर यही बात उभर कर सामने आ रही है।
लोकसभा चुनाव को लेकर अपने बयान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में मोदी पिछले पांच साल में अपने सुशासन के बलबूते ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं, जिनका कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का आकांक्षी भारत विकास चाहता है, न कि जातिगत् और वंशवादी राजनीति। जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत के बदलते सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में कांग्रेस को यह सोचना होगा कि ‘वंशवादी राजनीति उसके लिए एक संपत्ति है या बोझ?’। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का नाम लिए बिना कहा है कि कांग्रेस के वंशवाद की वर्तमान पीढ़ी पार्टी के लिए एक संपत्ति के बजाय एक बोझ बन गई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एक व्यक्ति नरेन्द्र मोदी को हटाने के लिए पूरा विपक्षी दल नकारात्मक अभियान चला रहा है, जबकि मतदाताओं के बीच मोदी की स्वीकार्यता 75 प्रतिशत है। नकारात्मक रवैये के कारण कांग्रेस का प्रचार अभियान बेअसर साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव कांग्रेस के 60 वर्षों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साठ महीनों के अन्तर का चुनाव है आज जनता को यह तय करना है कि वह कांग्रेस के शासन के दौरान के भ्रष्टाचार, महगाई और कालाबाजारी को पुनः चाहती है या फिर मोदी शासन काल के भ्रष्टाचार रहित, जन विकास मे समर्पित व एक मजबूत सरकार को पुनः चाहती है जिसका उदेश्य केवल भारत को दुनिया का श्रेष्ठ देश बनाना है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता तय कर चुकी है कि देश के अगले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही होंगे। भारतीय जनता पार्टी पंचड बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाने जा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि केन्द्र में बनने जा रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हिमाचल प्रदेश से चारों सांसद भारी मतो से जीत दर्ज कर सरकार में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *