लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए नामांकन पत्र भरने के दूसरे दिन आज कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
शिमला संसदीय क्षेत्र से कर्नल डा. धनी राम शांडिल आयु 78 वर्ष सुपुत्र नरायणू राम शांडिल, गांव बशील, डाकघर ममलीग, तहसील कण्डाघाट, जिला सोलन ने तथा अमित नन्दा आयु 42 वर्ष, सुपुत्र पी.डी.नन्दा, निवासी अमित लॉज, लोअर फागली, शिमला ने कांग्रेस पार्टी से बतौर कवरिंग उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल किया।
देवराज भारद्वाज आयु 66, सुपुत्र स्व. जीत राम, गांव बंजणी, डाकघर चायल, तहसील कण्डाघाट, जिला सोलन से निर्दलीय उम्मीदवार तथा दलीप सिंह कैथ आयु 48 वर्ष, सुपुत्र संसार दास, निवासी हाउस न. 6/1, जगूणी, तहसील रामपुर, जिला शिमला ने सी.पी.आई. (एम) के उम्मीदवार के रूप में मण्डी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से केहर सिंह आयु 49 वर्ष, सुपुत्र अबजा राम, गांव व डाकघर बरदाम, जिला कांगड़ा ने बहुजन समाज पार्टी, प्रेम चन्द विश्वकर्मा आयु 67 वर्ष, सुपुत्र तुनू राम, गांव व डाकघर नगरोटा-सूरियां, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा ने नव भारत एकता दल, डा.स्वरूप सिंह राणा आयु 58, सुपुत्र फिन्ना राम राणा, राजपुर टी इस्टेट, ठाकुरद्वारा, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने स्वाभिमान पार्टी तथा सुभाष चन्द आयु 70, सुपुत्र केदार नाथ, निवासी वार्ड न. 4, समीप वाल्मिकी मन्दिर, तहसील व जिला कांगड़ा ने बतौर हिमाचल जन क्रांति उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया