• Tue. Nov 26th, 2024

राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस ने रचा हिंदू आतंकवाद का सियासी खेल: अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Apr 24, 2019

बिलासपुर जिले के मोरसिंगी, भलस्वाय, बाडी भगौट, तल्या.णा, हरलोग, रोहीण , मल्यावर, ननांवां, बरमाना, हरनोडा, कसोल, जमथल व बागी बनौला में की नुक्क्ड सभाएं

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेशःहमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने राजनैतिक लाभ के लिए देश की बहुसंख्यक जनता को अपमानित करने के लिए हिंदू आतंकवाद की थ्यौरी गढ़ने की बात कही है।श्री अनुराग ठाकुर ने न्यायालय द्वारा समझौता ब्लास्ट बम धमाका मामले में स्वामी असीमानंद और अन्य तीन लोगों के बरी होने पर कांग्रेस पार्टी का झूठा चरित्र उजागर होने पर कांग्रेस को देश की बहुसंख्यक जनता से माफी माँगने की बात कही है। आज मोरसिंगी, भलस्वाय, बाडी भगौट, तल्या.णा, हरलोग, रोहीण , मल्यावर, ननांवां, बरमानाा, हरनोडा, कसोल, जमथल व बागी बनौला में नुक्क्ड सभाओं को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”कांग्रेस पार्टी झूठ की ठेकेदार है जिसमें इनके केंद्रीय नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेता शामिल हैं।इनके नेताओं ने कई भ्रामक प्रचार व झूठे कैंपेंनों के जरिए देश की एकता और अखंडता को चोट पहुँचाते हुए लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है।हिंदू आतंकवाद का शातिर सिद्धांत यूपीए के शासनकाल में गढ़ा गया और इसे बढ़ाने का काम उस वक्त के कांग्रेसी मंत्रियों और नेताओं ने किया।यह सिद्धांत जिहादी आतंकवाद से ध्यान हटाने के लिए गढ़ा गया था।यह साजिश आतंकवाद पर भारत के उदार प्रवृत्ति वाले बहुसंख्यक लोगों को एक बुरा नाम देने के लिए रची गई थी मगर हाल ही में एनआईए कोर्ट ने स्वामी असीमानंद व अन्य तीन लोगों को समझौता एक्सप्रेस केस से बरी कर कांग्रेस के इस झूठे अभियान की पोल खोल कर उसे बेनकाब करने का काम किया है।कथित हिंदू आतंकवाद के नाम पर साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित, स्वामी असीमानंद को गिरफ्तार किया गया, असहनीय प्रताड़ना दी गईं, जिन्हें अब न्याय मिल रहा है और निर्दोष साबित हो रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा”कांग्रेस ने जानबूझकर हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल किया व किया और वोट के लिए हिंदू आतंकवाद की थ्यौरी पेश की थी।हिंदू टेरर की बनाने के लिए गलत लोगों को पकड़ लिया गया था,मासूमों की जान चली गई मगर कांग्रेस पार्टी द्वारा असली दोषीयों को छोड़ कर अपने स्वार्थ के लिए निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए जिनमें से एक भी मुकदमा टिक नहीं सका।यूपीए सरकार के कदम से धमाके को अंजाम देने वाले वास्तविक गुनहगार बच निकले।हिंदू टेरर की थ्यौरी पैदा करके इस समाज को कलंकित करना, यह इतिहास में पहली बार हुआ।इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी को लेनी होगी और अपने राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद पर कांग्रेस पार्टी को देश से माफी माँगनी चाहिए।जो लोग हिंदुओं को आतंकवादी मानते थे अब वे धर्म के प्रति निष्ठा जताने की कोशिश कर रहे हैं और मंदिर मंदिर जाकर हिंदुओं के हिमायती होने का ढोंग कर रहे हैं।कांग्रेस ने पूरे हिंदू समुदाय को बदनाम करने का काम किया जिसका जवाब उसे जनता आगामी चुनावों में देगी” इस मौके पर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर, मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, हंसराज ठाकुर, प्रषोतम शर्मा, भारत भूषण, सूरज सोनी, प्रोमिला चन्देल, राकेश ठाकुर, आशीष ढिल्लों, रतन ठाकुर, विकास, पी डी शर्मा व ऋषि शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *