• Tue. Nov 26th, 2024

अनुराग ठाकुर के नामांकन में श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र से जाएंगे 1000 लोग : रणधीर शर्मा

Byjanadmin

Apr 24, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने आज शक्ति केन्द्र लाडाघाट, जुखाला व कोठीपुरा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली और बताया कि 26 अप्रैल 2019 को होने वाले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के नामांकन समय होने वाली रैली के लिए श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 1000 लोग भाग लेंगे। अपने सम्बोधन में शर्मा ने कहा कि इस समय देश में मोदी की लहर चल रही है। पिछले 5 सालों में नरेन्द्र मोदी ने काम किया है जो कांग्रेस अपने 60 वर्षों के कार्यकाल में रही कर पाई । उन्होने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास की राह पर तेेजी से बढ रहा है। उन्होने बताया कि बिलासपुर को एम्स तथा हाइडर््ो इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे बडे संस्थान मोदी सरकार ने दिये हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने बिना किसी भेद भाव के अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य करवाये हैं। केन्द्र सरकार ने आर्थिक तौर पर देश को मजबूत किया है । शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी से पूछा है कि वो पिछले एक साल से अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों का धन्यवाद भी नही कर पाऐ। उन्होने पूछा है कि अपने कार्यकाल में बिलासपुर जिला के लिए क्या किया है और पिछले एक साल में कितने गॉवों को अपनी विधायक निधि से धनराशि आबांटित की हेै। उद्योग मन्त्री रहते हुए बिलासपंर जिला को कितने उद्योग लगाये और कुल कितने बेरोजगारों को रोजगार दिलाऐ। शर्मा ने कहा कि रामलाल ठाकुर व कांग्रेस की उपलब्घि ये है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बिलासपुर जिला में एम्स के लिए जमीन देने में रोडा अटकाया। हाईड्ो इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना मे अडंगा अटकाया। उन्होने कहा कि ये विकास कार्य सांसद अनुराग ठाकुर व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंन्त्री जगत प्रकाश नडडा के प्रयासों से आऐ है। उन्होने लोगों से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर उन्हो जिता कर केन्द्र मे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *