जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में बुधवार को साइबर ओलंपियाड का परिणाम घोषित किया गया जिसमें कुल 18 छात्रों ने मैडल हासिल किए जिसमें 05 मैडल ऑफ डिस्टिंकशन गोल्ड, 09 गोल्ड, 01 ज़ोनल गोल्ड, 01 सिल्वर, 01 ज़ोनल ब्राँज और 01 ब्राँज मैडल शामिल हैं। विद्यालय में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया। स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र रहे, कौस्तुभ कंवर, आरव शर्मा, पलक ठाकुर, अदिति सिंह चौहान, अध्ययन, आराध्या शर्मा, अच्युत कृष्णा, अदम्य ठाकुर, अभिराज गौतम, रॉबिन कानूनगो, गुंजन तरानिया, विभोर ठाकुर, यश महाजन, अविश्रांत शर्मा और ध्रुव कैथ, रजत पदक अरिंदम सिंह ठाकुर और कांस्य पदक देवकृति और अमन जगोतरा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय आई० टी० विभागाध्यक्ष श्री सुजान डढवालिया सहित श्री अमित, श्रीमती नविता चौहान, श्रीमती मधुबाला, श्रीमती मंजु ठाकुर, श्रीमती मंजुला, श्रीमती नीलम ठाकुर, कुमारी पारूल सोंधी, श्रीमती रजनी चौहान एवं श्रीमती सुषमा शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही शिमला में आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन में विद्यालय के तीन छात्रों मेघा ठाकुर, श्रेया और पीयूष पंडित ने भाग लिया था, इन छात्रों को भी प्रार्थना सभा के दौरान प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।