वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने हिमाचल की चारों सीटें जीतने का किया दावा
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल की चारों लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में मोदी लहर चली है। उन्होंने कहा कि आज यदि हर व्यक्ति आत्म विश्लेषण करे तो वह किसी न किसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाभान्वित हुआ है। पूर्व सीएम ने कहा कि ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की राह पर चलते हुए मोदी सरकार ने सैनिकों , पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं , बेरोजगारों ,दुकानदारों, उद्यमियों, श्रमिकों ,किसानों, गरीबों, कर्मचारियों इत्यादि समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए इन 5 वर्षों में में बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन श्री जहां पूर्व सैनिकों को बहुत लाभ मिला है तो वहीं सैनिकों को बुलेट प्रूफ जैकेट और आधुनिक हथियार मिले हैं। अटल पेंशन योजना एवं वृद्ध पेंशन योजना से बुजुर्ग लाभान्वित हुए हैं हैं। उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं मातृ शिशु सुरक्षा योजना के साथ गर्भवती महिला को खुराक के लिये 6000 रुपये और मुफ्त में डिलीवरी से महिलाओं को बहुत लाभ पहुंचा है। युवाओं एवं बेरोजगारों के लिए मोदी सरकार ने मुद्रा योजना व स्टार्टअप योजना के तहत ऐसे प्रावधान किए कि वह अपना रोजगार शुरू कर सकें कर सकें, अपने पैरों पर खड़े हो सकें। एकीकृत टैक्स सिस्टम सिस्टम शुरू करो उन्होंने दुकानदारों तथा उद्यमियों को सुविधा प्रदान की है। स्वच्छ भारत अभियान चलाकर एवं नमामि गंगे प्रोजेक्ट चलाकर देश के सामाजिक परिवेश एवं नदियों को स्वच्छ बनाया जा रहा जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 दिए जा रहे हैं। आवास योजना के तहत गरीबों को मकान दिए गए हैं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में एक्जम्प्टेड स्लैब को बढ़ाकर दोगुना किया गया जिससे मध्यमवर्ग एवं कर्मचारियों को बहुत लाभ हुआ है। अपने संकल्प मंत्र प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वे किसानों श्रमिकों एवं छोटे दुकानदारों को 3000 रुपये की पेंशन बिजनेस शुरू करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संगठित कर सुदृढ़ बनाया है। आज भारत के दुश्मन भारत से डरते हैं, पहले आंखें दिखाते थे। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि कहा कि कहा कि कि जो गौरव आज भारत को मिला है उसे बरकरार रखने के लिए सबको भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए। आज सारा विश्व मोदी के नेतृत्व को स्वीकार रहा है।