• Tue. Nov 26th, 2024

भाजपा ने अपने इस कार्यकाल में अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया : कुलदीप राठौर

Byjanadmin

Apr 25, 2019

शिमला जिला की चौपाल के नंहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा कि भाजपा ने केवल राजनीति कर लोगों की भावनाओं से खेला

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने इस कार्यकाल में अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया।उनके सभी वादे जुमेल ही सावित हुए,जिसे वह खुद भी मानती है ।
शिमला जिला की चौपाल के नंहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा कि भाजपा ने केवल राजनीति कर लोगों की भावनाओं से खेला।उन्होंने कहा कि न राम मंदिर ही बना और न ही गंगा साफ हुई।भाजपा सैन्य बलों के पराक्रम पर भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का पूरा प्रयास कर रही हैं।देश के ज्वंलत मुदो से लोगो का ध्यान हटा कर लोगों को ग़ुमराह कर रही है।पिछले पांच सालों में देश मे बेरोजगारी बड़ी है।हर साल दो करोड़ को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा ने रोजगार दिया नही बल्कि अपनी गलत नीतियों से वेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ गया।कई उद्योग बंद हो गए ।उद्योगिक विकास ठप हो गया।
राठौर ने कहा कि अब देश मे बदलाव का समय आ गया है।लोग भाजपा और इस के जुमलों से मुक्त होना चाहते है।उन्होंने लोगो से पार्टी की मजबूती के लिए डॉ शांडिल को वोट देने की अपील करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की।
इस अबसर पर पार्टी प्रत्याशी डॉ धनीराम शांडिल ने कहा कि वो एक सेना अधिकारी के तौर पर देश को अपनी सेवाएं दे चुके है।सेना के पराक्रम पर भाजपा की राजनीति निदनीय है।सेना देश के लिए काम करती है न कि किसी पार्टी के लिये।कांग्रेस ने कभी भी सेनाओं के नाम पर न तो कभी वोट मांगा है और न ही कभी उन के नाम पर कोई राजनीति।
डॉ शांडिल ने लोगो से कांग्रेस की मजबूती के लिए उन्हें वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर वो जीत कर केंद्र में जाते है तो प्रदेश और क्षेत्र के विकास से पीछे नही हटेगे।
इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा, शिमला ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष यसवंत छाजटा,व कई अन्य पार्टी पधाधिकारी ओर कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
नंहार के लोगो ने कांग्रेस नेताओं का बड़ी गर्मजोशी से उन का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *