जिला में ठोस व तरल कचरा प्रबन्धन के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयास -विवेक भाटिया
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आईपीएच, लोक निर्माण, वन, विभागों के अतिरिक्त अन्य सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करके कार्य योजना तैयार करें और शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू करें ताकि प्रदेश को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होने के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण भी सुनिश्चित बनाया जा सके। यह उद्गार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की राज्य स्तरीय कमेटी की अध्यक्षा सेवानिवृत भा0प्र0से0 अधिकारी राजवंत संधु ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा ठोस एवं तरल कचरा शहरों में ही नहीं अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में भी होता है इसके स्थाई प्रबन्धन के लिए सम्बन्धित विभागों को मिलजुलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि उनके द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्य योजना के अनुसार कार्य करें ताकि शतप्रतिशत ठोस-तरल कचरा प्रबन्धन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को गति मिल सके।
उन्होंने कहा कि ठोस-तरल कचरा प्रबन्धन के सही तरीके से निराकरण करने के लिए डोर टू डोर कचरा एकत्रित करें जिसमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए भी लोगों को जागरूक करें। उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा कि वह विद्यार्थियों के माध्यम से भी घर-घर में संदेश पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं कि गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग से रखें। उन्होंने शिक्षा विभाग को यह भी निर्देश दिए कि गल्र्ज हाॅस्टल, कालेज व स्कूलों मे इंसीनरेटर मशीनें लगाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में इंसीनरेटर लगवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने आईपीएच विभाग को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल स्त्रोतों के समीप डंपिंग साईट ना बनने दें ओर लोगों को भी इनके नजदीक कचरा ना फैंकने के लिए जागरूक करें ताकि पेयजल योजनाएं प्रभावित ना हों।
उन्होंने जिला में बनाए जाने वाले डंपिंग स्थलों के लिए स्थान चयनित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर स्थानीय जनता को गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग करके देने के लिए जागरूक करना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो लोग कचरा नहीं देते हैं उनके चालान करना सुनिश्चित बनाएं ताकि शतप्रतिशत डोर टू डोर एकत्रीकरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला में आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करें।
इस मौके पर उन्होंने जिला बिलासपृुर के लिए बनाए गए डंपिंग स्थान का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि शीघ्र ही इसमें चार दिवारी लगवाएं तथा कचरा अलग-अलग करना सुनिश्चित बनाएं।
इस मौके पर निदेशक शहरी विकास राम कुमार गौतम ने कहा कि महानगरों की तर्ज पर अब राज्य स्तर पर भी स्वच्छता का आंकलन किया जाएगा।
उपायुक्त विवेक भाटिया ने जिला में ठोस व तरल कचरा प्रबन्धन के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयासों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आश्वासन दिया कि अध्यक्षा द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीएम राजीव कुमार , डीएफओ सरोज भाई पटेल, एसडीएम प्रियंका वर्मा, शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा व अनिल, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, समस्त बीडीओ, समस्त कार्यकारी अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।