डा0 पारस सहगल ने किया बच्चों को मलेरिया रोग के बारे जागरूक
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश चन्द दड़ोच के दिशा निर्देशानुसार रा.व.मा.पाठशाला औहर में जिला स्तरीय विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता डा. पारस सहगल चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डूता ने की। इस अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में कुल 5 बच्चों ने तथा प्रश्नोतरी में तीन टीमों ने तथा नारा लेखन में 7 बच्चों ने भाग लिया। निबन्ध लेखन में विवेक कौशल, आरती ठाकुर, मनन पुरी, ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोतरी में आर्यन चन्देल, कुसुम व पूजा की टीमों ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. पारस सहगल तथा पाठशाला के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया। डा. पारस सहगल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मलेरिया एक तेज बुखार वाली संक्रामक बीमारी है जो एक सूक्षम जीव मलेरिया पैरासाईट द्वारा होती है
स्थास्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा ने बताया कि हर वर्ष 2008 से पूरे विष्व में यह दिवस मनाया जाता है इस वर्ष का नारा ‘जीरो मलेरिया मेरे साथ’ शुरू होता है। उन्होंने बताया कि मलेरिया छिड़काव के लिये प्रयोग की जाने वाली डीडीटी को खतरनाक प्रभाव के कारण बंद कर दिया गया है। मलेरिया दवा क्लोरोक्वीन जोकि बेहद सस्ती और आसानी से उपलब्ध हो जाती थी इसका असर भी खत्म हो गया है जोकि चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर भारत को मलेरिया मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।