• Mon. Nov 25th, 2024

नयना देवी में 2 व 3 मई को आयोजित होगा विशाल दंगल

Byjanadmin

Apr 25, 2019

इनाम स्वरूप बांटी जाएगी 15 लाख रूपए की राशि

कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान लेंगे भाग

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 2 व 3 मई को विशाल दंगल आयोजित किया जा रहा है यह जानकारी कमेटी के प्रधान चंद्र प्रकाश ने दी । उन्होंने बताया कि वीरवार को श्री नयना देवी जी दंगल कमेटी की बैठक का आयोजन मंदिर न्यास के स्टेडियम में किया गया। इस बैठक में कमेटी द्वारा आगामी 2 व 3 मई को आयोजित होने वाले दंगल को लेकर रूप रेखा तैयार की गई। दंगल कमेटी के प्रधान चंद्र प्रकाश ने बताया कि इस दंगल में 15 लाख रूपए की राशि विजेता पहलवानों को इनाम स्वरूप बांटी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह दंंगल नयना देवी जी मंदिर न्यास के स्टैडियम में आयोजित किया जाएगा। जिस में पहला झंडी का मुकाबला अंतरराष्ट्रीय पहलवान हिंद रूस्तम जसा पटी व दिल्ली केसरी गुरमीत के मध्य होगा। इस मुकाबलेके पहलवानों के मध्य ढेड लाख रूपए की शशि ईनाम स्वरूप बांटी जाएगी। दुसरा झंडी का मुकाबला हिंद केसरी अजय बारण व हिमाचल केसरी धमेंद्र कोहली के मध्य होगा। इस मुकाबलेमें भी पहलवानों के मध्य डेढ लाख रूपए की शशि ईनाम स्वरूप बांटी जाएगी। तीसरी झंडी के कुश्ती का मुकाबला हिंद केसरी मोनू दिल्ली व हिमाचल केसरी सुख बबेहाली के बीच में होगा। इस मुकाबले के पहलवानों को एक लाख रूपए की शशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी। जबकि चौथी झंडी कुश्ती का मुकाबला जम्मू केसरी बिनीया व भारत कुमार गन्नी के बीच होगी। इस मुकाबलेके पहलवानों के मध्य भी 1 लाख रूपए की शशि ईनाम स्वरूप बांटी जाएगी। पांचवी झंडी कुश्ती राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट सुनील जिरकपुर व यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट बाज रोणी के बीच में होगी। इस मुकाबलेके पहलवानों के मध्य 51 हजार रूपए की शशि ईनाम स्वरूप बांटी जाएगी। छठी झंडी कुश्ती मुकाबले में पंजाब गोल्ड मेडलिस्ट लाला मंडचोता व यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट ताज रोणी के मध्य होगा। इस मुकाबले के पहलवानों को 31 हजार रूपए की शशि ईनाम स्वरूप बांटी जाएगी। सातवीं झंडी कुश्ती मुकाबले में बब्बू बाबेहाली व जस्सा वाडोवाल के मध्य होगी। इस मुकाबलेके पहलवानों के मध्य 21 हजार रूपए की शशि ईनाम स्वरूप बांटी जाएगी। वहीं इसके अतिरिक्त अन्य पहलवानों को 11 हजार रूपए की 11 मालियां दी जाएगी। इसमें नेपाली पहलवान थापा के करतब देखने को भी मिलेंगे। इस अवसर पर कमेटी के उपप्रधान ब्रजेश शर्मा व दीपक शर्मा, महासचिव लाला राम व नवनीत कुमार, सचिव सतपाल, गोपाल व मोहन, सदस्य सोनू राम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *