जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
श्रीमती रिवा गांधी के नेतृत्व में ‘आई दैट सी’, एक गैर सरकारी संगठन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भेंट की। यह सामाजिक संगठन दृष्टिहीन व्यक्तियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को पैदा करने और ऐसे व्यक्तियों के प्रति समाज में बेचारे पन के अवरोध को तोड़ने के लिए कार्य कर रहा है। इस संगठन से जुड़े सभी सदस्य निःशुल्क अपनी सेवाएं देकर गीत, संगीत व नाटक इत्यादि विभिन्न गतिविधियों को कार्यान्वित कर रहे हैं ताकि समाज में एक बदलाव लाया जा सके।
राज्यपाल ने संगठन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक अच्छे सामाजिक कार्य को कर रहे हैं और अन्यों के लिए प्रेरणा का कारण बन रहे हैं। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह हम सबका कत्र्तव्य है कि हम समाज की बेहतरी के लिए सकारात्मक सोच पैदा करें और दूसरों के दुःख-दर्द को अपना समझकर कार्य करते हुए सभी को आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान करें। हर व्यक्ति में अलग प्रतिभा होती है, जिसे उभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर, राज्यपाल के सलाहकार डाॅ. शशीकांत शर्मा, संगठन से जुड़े श्रीमती हरिन्दर और प्रो. मुरलीधरन सोनी एवं अन्य भी उपस्थित थे।