• Mon. Nov 25th, 2024

जमा दो के श्रेष्ठ परिणामों के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापक और अभिभावक भी बधाई के पात्र- विवेक भाटिया

Byjanadmin

Apr 25, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
शिक्षा में गुणवता लाने के लिए गत् वर्ष से किए जा रहे प्रशासन के प्रयासों ने सफलता का रंग दिखाया है। जिसका प्रतिफल है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में जिला के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराते हुए बोर्ड द्वारा जारी की गई मेरिट सूची में 9 स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर प्रदेश भर में जिला का नाम रोशन किया है। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जिला में शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रशासन द्वारा स्कूलों में 2 प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाने के प्रयास किए गए। स्कूलों में टास्क गु्रप व मैंटरज नियुक्त किए गए जिन्होंने समय-समय पर स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को परीक्षा के भय से मुक्त करने के टिप्स दिए तथा डाईट के माध्यम से विशेष रूप से परीक्षाओं के लिए तैयार करवाई गई आवश्यक पाठन सामग्री उपलब्ध करवाकर लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए जिला में व्यापक प्रबन्ध किए गए थे जिसके लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए थे। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जिला में परीक्षाओं में जो श्रेष्ठ उपलब्धियां हासिल हुई हैं उनके लिए जहां विद्यार्थियों की अथक मेहनत मायना रखती है वहीं अध्यापक और अभिभावक भी उनकी इस सफलता के लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि गत् वर्षो की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परिणाम की प्रतिशतता में 5 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों में 4 हजार 4सौ विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे जिसका परीक्षा परिणाम 67.25 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि गत् वर्ष परीक्षा परिणाम 62.18 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत रहा जो कि गर्व का विषय है। उन्होंने बताया जिला के 25 स्कूलों में विभिन्न विषयों में शतप्रतिशत परिणाम तथा 55 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक और जिला में 2 स्कूल ऐसे भी है जिनका परीक्षा परिणाम 25 प्रतिशत से कम रहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष शतप्रतिशत परिणाम लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जाएंगे जिसके लिए स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 15 नवम्बर से पूर्व पाठयक्रम को पूर्ण करना सुनिश्चित करें इसके अतिरिक्त शिक्षा की गुणवता बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर क्वालिटी मैेटिरियल देने के भी प्रयास किए जाएंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *