जनवक्ता, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मेंं विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर छात्रों को जागरूक किया गया। इस क्रम में कक्षा तीसरी से बारहवीं के छात्रों को पी०पी०टी० के माध्यम से मलेरिया के कारण एवं उपचार के विषय में को जागरूक किया। विद्यालय में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय जीव विज्ञान के अध्यापक श्री रघुवीर ने छात्रों को जागरूक किया तथा कहा कि विश्व मलेरिया दिवस प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है यह दिन इस बात के लिए भी पहचाना जाता है कि मलेरिया के निवारण प्रयास हेतु किस प्रकार के वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने आसपास साफ —सफ ाई रख के मच्छरों को न पनपने दें तो इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है। विश्व मलेरिया दिवस की स्थापना मई 2007 से 60वें विश्व स्वास्थ्य सभा के सत्र के दौरान की गई।