• Mon. Nov 25th, 2024

वीरभद्र सिंह ने हमीरपुर के कांग्रेसियों को कहा कचरा: प्रवीण शर्मा

Byjanadmin

Apr 25, 2019

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी ने कांग्रेस की नामांकन रैली पर ली चुटकी

जनवक्ता, हमीरपुर

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी प्रवीन शर्मा ने कांग्रेस की नामांकन रैली पर चुटकी लेते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह ने हमीरपुर के कांग्रेसियों को कचरा कहा है।
वीरवार को हमीरपुर के गांधी चौक में हुई कांग्रेस की नामांकन रैली में जब वीरभद्र सिंह भाषण दे रहे थे तो उन्होंने कहा था के कांग्रेस से कचरा साफ हो गया यह बहुत अच्छी बात है। यही नहीं कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल ठाकुर से नाराजगी होने की बात भी उन्होंने मंच से स्वीकारी है जो स्पष्ट रूप से कांग्रेस की अंतर कलह एवं गुटबाजी को प्रदर्शित करती है। प्रवीन शर्मा ने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस को धर्म याद आ जाता है। राहुल गांधी अपना गोत्र साबित करने में लगे हुए हैं। तो जिस कांग्रेस पार्टी के नेता गौ हत्या को अधर्म नहीं मानते वह लोकसभा चुनाव को धर्म युद्ध का नाम देखकर लोगों को बेवकूफ बनाना चाहते हैं। लोग भूले नहीं हैं कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिस ने अदालत में हलफनामा देकर कहा था कि भगवान राम वास्तविकता नहीं काल्पनिक है।
प्रवीन शर्मा ने तंज कसते हुए कहा की वीरभद्र सिंह हमीरपुर में रामलाल ठाकुर की नामांकन रैली में आए थे या फिर मुकेश अग्निहोत्री को हमीरपुर की जनता से मिलवाने लाए थे। क्योंकि मंच पर भाषण देते वक्त वीरभद्र सिंह ने मुकेश अग्निहोत्री की पीठ पर हाथ रखते हुए उनकी तारीफ की। रामलाल ठाकुर के चुनाव प्रचार की बात आई तो वीरभद्र सिंह ने कहा कि कोई मूर्ख ही होगा जो इन बातों को दोहराएगा । प्रवीन शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस को भी इस बात की पूरी पुख्ता जानकारी हो चुकी है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर की जीत तय है यही कारण है कि कांग्रेस के अनुभवी एवं वरिष्ठ नेता भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कुछ ना बोल पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *