• Mon. Nov 25th, 2024

कांग्रेस सरकारों में रामलाल ने बनवाये अनुराग ठाकुर पर झूठे मुकद्दमें जिला भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी से किया सवाल

Byjanadmin

Apr 25, 2019

अनुराग ठाकुर के विरुद्ध दर्ज किए सभी मुकदमे क्यों हुए रद्द


जनवक्ता, हमीरपुर

वीरवार को जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में हमीरपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष अनिल ठाकुर महामंत्री राकेश ठाकुर एवं जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर से सवाल किया है कि सांसद अनुराग ठाकुर के विरुद्ध दर्ज किए सभी मुकदमे क्यों अदालतों में रद्द हुए हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने सांसद अनुराग ठाकुर के विरुद्ध जी भर कर झूठे मुकदमे दर्ज करवाएं लेकिन अदालतों में सब मुकदमे खारिज हुए और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर आरोप लगाने से पहले यह बताएं कि राजनीति में रहते हुए एवं कांग्रेस की विभिन्न पूर्व सरकारों में जब वे मंत्री थे तो उन्होंने प्रदेश के लिए क्या किया। जनता भी भूल ही नहीं है जब स्वास्थ्य मंत्री थे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी थी। और जब वन मंत्री बने तब उन्हें हमीरपुर जिला के 363 आरे बंद करवा दिए थे। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को क्रिकेट के ऊपर भी बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि प्रदेश की जनता को अभी भी याद है खेलों का गला घोटने के लिए एवं खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में करने के लिए कांग्रेस की सरकारों में रामलाल ठाकुर ने बहुत प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर की कुंठा घबराहट एवं बौखलाहट स्पष्ट उनके चेहरे पर दिख रही है। लोकसभा चुनावों में सांसद अनुराग ठाकुर की उपलब्धियों के आगे कांग्रेस पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं ने हथियार डाल दिए थे एवं चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। कांग्रेस ने बहुत हाथ पैर मार के जब रामलाल ठाकुर को ना चाहते हुए भी चुनाव के मैदान में धक्का दे दिया तब रामलाल ठाकुर मजबूरी में चुनाव लड़ रहे हैं। यही नहीं उनको अपनी पार्टी के सभी नेताओं का सहयोग भी नहीं मिल रहा। कांग्रेस प्रत्याशी को अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है इसलिए वह घबराहट में हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं उनके पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है वह आरोपों की और झूठे प्रचार की डोर पकड़ कर अनुराग ठाकुर का मुकाबला करने का एक असफल प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी की बौखलाहट का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है की वर्षों पुराने मुद्दों को जिनके लिए कांग्रेस ने झूठे मुकदमें भी अदालतों में दर्ज किए थे और वह खारिज भी हो चुके थे उनको वह इन चुनावों में याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर की जीत के लिए पार्टी पहले से ही सुनिश्चित थी लेकिन जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी के नाम में रामलाल ठाकुर की घोषणा हुई तब से यह जीत और अधिक वोटों से होगी ऐसा भारतीय जनता पार्टी का मानना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *