• Mon. Nov 25th, 2024

जो संसद में विपक्ष का नेता पद हासिल न कर सका वह अब प्रधानमंत्री बनने के हसीन सपने देख रहा : जयराम ठाकुर

Byjanadmin

Apr 26, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज किया है कि पिछली लोकसभा मंो 44 सीटें लेकर जो संसद में विपक्ष का नेता पद हासिल न कर सका वह अब प्रधानमंत्री बनने के हसीन सपने देख रहा है। वह हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के नामांकन के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल में तीन किस्तों में टिकट बांटे हैं। भाजपा ने दिल्ली में बैठकर महज पंद्रह मिनट में प्रदेश की चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पहली बार देखा कि कांग्रेस में चुनाव लड़ने को कोई तैयार नहीं था। आमतौर पर टिकट लेने की होड़ लगी रहती है, लेकिन इस बार टिकट से भागने की होड़ देखने को मिली। रामलाल ठाकुर को धक्का देकर हमीरपुर सीट से उतारा। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हैट्रिक के बाद अब जीत का चौका लगाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर तीन बार हारने के बाद हार का चौका लगाएंगे। जयराम ने कहा कि 26/11 को मुंबई हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाक के प्रधानमंत्री को निंदा पत्र लिखते रहे। पाकिस्तान हर बार की तरह झूठ कहता रहा कि इस हमले से उनका कोई संबंध नहीं। जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता की कमान संभाली है, तब से जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सीआरपीएफ हमले और पुलवामा हमले सबका जवाब पीओके में घुसकर दिया। मोदी ने पाकिस्तान को एक भी पत्र नहीं लिखा। आज देश को मोदी के रूप में मजबूत नेतृत्व मिला है। कांग्रेसी कहते हैं कि मुख्यमंत्री मंडी से बाहर नहीं निकलते, लेकिन प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद हमीरपुर में यह उनकी 35वीं जनसभा है। हमीरपुर के गांधी चौक पर हजारों की संख्या में भीड़ ने साबित कर दिया है कि अनुराग ठाकुर का नोमिनेशन जोश और जुनून से भरा था। भीड़ को देख नामांकन के साथ ही अनुराग ठाकुर की जीत घोषित करने का मन हो रहा है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष सत्तपाल सत्ती की बदजुबानी पर सफाई दी। कहा कि इसकी शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने की है उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस भाषा और शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इस परिस्थिति में भाववेश में भाजपा नेताओं के मुंह से भी बातें निकल गईं। अब इस तरह की बयानबाजी पर संयम बरतने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *