• Mon. Nov 25th, 2024

चुनावों के दौरान बूथ लेवल आफिसर को निभानी होती है अहम भूमिका – विवेक भाटिया

Byjanadmin

Apr 26, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने लोक सभा सामान्य चुनाव 2019 में बूथ लेवल अधिकारी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बूथ लेवल अधिकारी जमीनी स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग (ई.सी.आई.) का प्रतिनिधि होता है। उन्होने बताया कि सामान्यतः बूथ लेवल अधिकारी पर एक मतदान केन्द्र के लिए उतरदायी होता है। उन्होने बताया कि बूथ लेवल आफिसर पात्र नागरिकों की मतदाता बनने और वोटर कार्ड प्राप्त करने में सहायता करने के साथ-साथ निर्वाचन नामावली की प्रविष्टियों में नाम जोडने, नाम हटाने और उसमें सुधार करने के लिए प्रारूप उपलब्ध करवाता है तथा उनका सत्यापन भी करता है।
उन्होने बताया कि बूथ लेवल आफिसर (बी.एल.ओ.) स्थानीय लोगों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत करता है और कानून की विधिवत प्रक्रिया का पालन करने के उपरांत निर्वाचक नामावली से ऐसे मृत/स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करता है। उन्होने बताया कि बूथ लेवल आफिसर (बी.एल.ओ.) निर्वाचक नामावली में दिव्यांगजनों की मैपिंग करने के लिए उत्तरदायी होते है। उन्होने बताया कि बूथ लेवल आफिसर (बी.एल.ओ.) एपिक का वितरण सुनिश्चित करता है और निर्धारित स्थानों पर प्रारूप नामावली/विहित नोटिसों को प्रदर्शित करने, ग्राम/वार्ड सभाओं में नामावलियों को पढनें की व्यवस्था भी करता है। उन्होनें बताया कि बूथ लेवल आफिसर (बी.एल.ओ.) निर्वाचनों से पूर्व मतदाता पहचान पर्ची का वितरण करता है और चुनाव के दिन, मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथ लेवल आफिसर (बी.एल.ओ.) पोलिंग स्टेशनों के बाहर हेल्प डेस्क पर बैठते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *