प्रदेश में कांग्रेस का कोई भी नेता चुनाव लड़ने के मूड में नहीं था
हमीरपुर से अरुण डोगरा रीतू की रिपोर्ट
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद अनुराग ठाकुर के नामांकन दाखिल करने के उपरांत गांधी चौक में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पास न तो नेता है और न ही नेतृत्व है। भाजपा ने मात्र 15 मिनट में ही चारों संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी जबकि कांग्रेस में देरी से 3 किस्तों में टिकटें बांटी गई। प्रदेश में कांग्रेस का कोई भी नेता चुनाव लड़ने के मूड में नहीं था। जबरन एक दूसरे नेता को धकेलने की परंपरा चलती रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा होते ही कांग्रेस ने आवेदकों की लिस्ट भी बदल डाली। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री द्वारा दिए गए मीडिया के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं मंडी संसदीय क्षेत्र तक नहीं, प्रदेश की चारों संसदीय क्षेत्रों का दौरा किया और चुनाव आचारता लागू होने के बाद 35 चुनावी जनसभाएं संबोधित कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि टिप्पणियां करने वाले अपने क्षेत्र से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। देश में माहौल पहले राहुल गांधी ने खराब किया और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए। जब भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ बोलना शुरू किया तो उनके नेताओं को दर्द होने लगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि नामपत्र का नहीं जीत का उत्साह हो, इस उत्साह को बनाए रखें, जीत नजर आ रही है। लग रहा है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता अपने प्रत्याशी को एक बार फिर चौका लगाने में पूरी तैयार बैठी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के चुनाव परिणाम में मोदी की सरकार फिर बनकर सामने आएगी। कांग्रेस पिछले 55 सालों से गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पाई है। जयराम ने देश में गठबंधन और महागठबंधन को तेल और पानी की संज्ञा दी। परिणाम ऐसा रहेगा कि न तेल निकलेगा न पानी निकलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव में अपनी हार साफ नजर आ रही है, इसलिए बौखलाहट में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जयराम ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद आतंकवाद गतिविधियों को कड़ा जबाव दिया जा रहा है, सर्जिकल स्ट्राईक से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दिया है। आतंकवाद पर सिर्फ कागजों पर सियाही गिरना की रस्म अब बंद हो गई है जिस पर कांग्रेसी चिंतित हैं। कांग्रेस नेता सेना की कार्यवाही का सबूत मांगते हैं। भाजपा ने नारा दिया है कि अबकी बार 400 पार और प्रदेश में चार की चार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को घर मानते हैं। लंबे अरसे के बाद देश को मजबूत प्रधानमंत्री मिला है।
सुरेश चंदेल के जाने का दुख हुआ : शांता कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दिनों जब सुरेश चंदेल भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए तब उन्हें बहुत दुख हुआ था। जब सुरेश चंदेल यह कह रहे थे कि यदि भाजपा मुझसे कोई वायदा करे और मुझे कोई ओहदा दे तो मैं भाजपा में ही रहूं या फिर कांग्रेस मुझे टिकट दे या कोई कमिटमेंट करें तो मैं कांग्रेस में जाऊं, यह देख कर मुझे बहुत दुख हो रहा था और मुझे उन हजारों कार्यकर्ताओं की याद आ रही थी जो पार्टी के लिए जेलों में रहे , जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए दे दिया और कुछ नहीं मांगा और उन्हें कुछ मिला भी नहीं । और यह जो हजारों कार्यकर्ता यहां बैठे हैं यह भी तो पार्टी का काम कर रहे हैं, सुरेश चंदेल को तीन बार एमपी बनाया तो इन्हीं कार्यकर्ताओं ने बनाया है क्या उन्होंने इनके बारे में सोचा, नहीं उन्होंने सिर्फ अपने बारे में सोचा।अनुराग ठाकुर ने जो संसदीय क्षेत्र में विकास करवाए उनकी सराहना की।
इस बार के चुनाव में देश कांग्रेस मुक्त तो होगा : तीर्थ सिंह रावत
प्रदेश भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है, जबकि केंद्र में कई दशकों तक कांग्रेस रही, लेकिन देश का विकास करने में असफल रहे। अब जनता भी यह महसूस करने लगी है कि देश को विकास में गति प्रदान करने वाली भाजपा सरकार पुन: बागडोर संभालने की हकदार है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करने में फेल हुए तो अब प्रियंका का सहारा ले लिया। इस बार के चुनाव में देश कांग्रेस मुक्त तो होगा ही, साथ ही गांधी परिवार कांग्रेस मुक्त हो जाएगा। रावत ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने कार्यकाल में अपने संसदीय क्षेत्र में विकास करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। अब संसदीय क्षेत्र के लोगों को अनुराग ठाकुर को चौथी बार बहुमूल्य समर्थन दें ताकि संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य में और तेजी आ सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल में काम कर दिखाया : प्रेम कुमार धूमल
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल में काम कर दिखाया है। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए और जुबानी हमले बोलते हुए कहा कि देश में कांग्रेस ने दशकों तक राज किया लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल में वो काम कर दिखाया जो कांग्रेस नहीं कर पाई। धूमल ने कहा कि आज देश में हो रहे लोकसभा चुनावों के परिणाम पर पूरी दुनिया की नजर है। सभी राष्ट्र यह सोच रहे हैं कि भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? उन्होंने कहा कि आतंकवादी देश पाकिस्तान को उसकी जमीन पर जाकर जबाव देने वाले नरेंद्र मोदी को ही फिर से नेतृत्व मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रोजेक्ट लाए एवं मोदी सरकार से हिमाचल के विकास में गति प्रदान करवाई, वह किसी से छुपा नहीं है और इस बार यह युवा नेता चुनावी पिच पर जीत का चौका जरूर लगाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अपना जोश 19 मई तक बनाए रखें।
प्रदेश सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए : सत्ती
प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं एवं जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें बनी तो विकास को गति मिली एवं रूके हुए कार्य युद्धस्तर पर शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना किसी शंका के प्रदेश की चारों सीटों पर कमल खिलाने जा रही है और इस बार विशेष यह होगा कि जीत का आंकड़ा पहले से और अधिक हो जाएगा। इससे जहां प्रदेश में चारों सांसद रिकार्डतोड़ मतों से जीतेंगे वहीं केंद्र में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनकर देश की बागडोर संभालेंगे। भाजपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास भाजपा नेताओं के खिलाफ बोलने को मुद्दे नहीं हैं और घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं।
इस अवसर पर मंत्री महेंद्र सिंह, वीरेंद्र कंवर, विक्रम ठाकुर, विधायक नरेंद्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, सुभाष शर्मा, राजेंद्र गर्ग ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक जीतराम कटवाल, बलवीर चौधरी, राकेश ठाकुर, पूर्व मंत्री रवींद्र रवि, प्रवीण शर्मा, रिखी राम कौंडल, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, बलदेव शर्मा, विजय अग्निहोत्री के अतिरिक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कुमार भी उपस्थित थे।